Live
Search
Home > क्रिकेट > बास्टकेटबॉल खिलाड़ी पर आया दिल, गुड़गांव में रचाई शादी, दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

बास्टकेटबॉल खिलाड़ी पर आया दिल, गुड़गांव में रचाई शादी, दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक बास्केटबॉल प्लेयर से शादी की है. आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-20 16:23:42

Mobile Ads 1x1

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हैं. उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. उनकी प्रेम कहानी बेहद साधारण है. जो कि खेल की दुनिया के बीच में शुरू हुई थी. आइए जानते हैं एक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को बास्केटबॉल प्लेयर कैसे मिल गई और कैसे दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

ईशांत की मुलाकात प्रतिमा से एक बास्केटबॉल इवेंट में हुई. मैदान पर उनकी आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल की लगन ने ईशांत को तुरंत आकर्षित किया. क्रिकेट और बास्केटबॉल जैसे अलग-अलग खेलों में आने के बावजूद दोनों में समझ और जुनून ने उन्हें एक-दूसरे के करीब ला दिया. शुरुआत में दोनों बस नॉर्मल बातचीत करते थे, लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती बन गई और फिर प्यार में बदल गई.

दोनों ने एक दूसरे को समझा

दोनों ही जानते थे कि पेशेवर खेलों में चोट, लगातार यात्रा और मानसिक दबाव कितना चुनौतीपूर्ण होता है. यही समझ उनके रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाती रही. ईशांत और प्रतिमा ने हमेशा अपने रिश्ते को साधारण और निजी रखा. सोशल मीडिया या पब्लिक इवेंट्स में किसी तरह का दिखावा करने की बजाय उन्होंने एक-दूसरे की कंपनी और समझदारी को महत्व दिया.

साल 2016 में रचाई शादी

कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने दिसंबर 2016 में शादी की. गुड़गांव में आयोजित यह शादी बेहद साधारण और निजी थी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया. शादी के बाद भी प्रतिमा हमेशा ईशांत के साथ खड़ी रहीं, खासकर चोट या करियर के कठिन दौर में. बता दें कि साल 2023 में ये कपल पेरेंट्स बने थे. प्रतिमा ने एक बेटी को जन्म दिया था.

ईशांत का करियर

अगर इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को मिला दें तो ईशांत शर्मा ने कुल 530 विकेट लिए हैं. आईपीएल में 117 मैच खेलते हुए अब तक उन्होंने कुल 96 विकेट लिए हैं. टेस्ट में ईशांत 11 बार 5 विकेट ले चुके हैं. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमशः 311, 115 और 8 विकेट लिए हैं.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > बास्टकेटबॉल खिलाड़ी पर आया दिल, गुड़गांव में रचाई शादी, दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

Archives

More News