Ind vs Eng Test: पहले मुकाबले में ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग-11
होम / Ind vs Eng Test: पहले मुकाबले में ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग-11, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

Ind vs Eng Test: पहले मुकाबले में ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग-11, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 24, 2024, 7:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ind vs Eng Test: पहले मुकाबले में ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग-11, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

Ind vs Eng Test

India News (इंडिया न्यूज), भारत और इंग्लैंड के बीच अगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैड भारत के दौरे पर है। पांच मैचो के सारीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

जेम्स एंडरसन टीम से बाहर

इंग्लिश टीम ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया है। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले को मौका दिया है। वह अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।

इन स्पिनरों को मिला मौका

इंग्लैंड को उम्मीद है कि हैदराबाद की पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। इसी वजह से उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को जगह दी है। हार्टले के अलावा अनुभवी जैक लीच और युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को जगह मिली है। मार्क वुड प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। टीम में तीन मुख्य स्पिनरों की मौजूदगी के कारण एंडरसन को बाहर बैठना पड़ा।

बेन फॉक्स करेंगे विकेटकीपिंग

इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में साफ कर दिया है कि अनुभवी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। वह इस टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बेन फॉक्स संभालेंगे।

भारत में इंग्लैंड का रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम पहली बार हैदराबाद में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। अब तक उन्हें यहां क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इंग्लिश टीम ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने सिर्फ 14 मैच जीते हैं। भारत ने 22 मैच जीते हैं. 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुए हैं।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT