इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Asian Champions Trophy Semi-Final : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूनार्मेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान ने भारत को 5-3 से हरा दिया है। हालांकि इससे पहले राउंड स्टेज में भारत ने जापान को 6-0 से हराया था। लेकिन टीम उस खेल को सेमीफाइनल तक जारी नहीं रख सकी। अब भारत का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से होगा।

भारतीय टीम के लिए यह हार चौंकाने वाली इसलिए भी है क्योंकि भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के पिछले टूनार्मेंट की डिफेंडिग चैंपियन थी। लेकिन टीम इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी और जापान के खिलाफ सेमीफानल में टीम को हार का मुँह देखना पडाÞ। एशियन चैंपियनशिप में भारत के प्रदर्शन देखा जाए तो भारतीय टीम जापान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले तक एक भी मैच नहीं हारी थी।

ऐसा रहा सेमीफाइनल तक का सफर (Asian Champions Trophy Semi-Final)

भारत का पहला मुकाबला साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा और उसके बाद टीम ने अगले ही मुकाबले में बांग्लादेश को 9-0 से मात दी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया और अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जापान को 6-0 से रौंदा था। लेकिन जापान ने इस हार का बदला सेमीफाइनल में भारत को हरा कर ले लिया।

ब्रॉन्ज के लिए पाक से होगी टक्कर (Asian Champions Trophy Semi-Final)

भारत के लिए दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल किया। वहीं जापान के लिए शोता यामादा, राइकी फुजिशिमा, योशिकी किरिशिता, कोसी कावाबे और ओका रयोमा ने गोल किए और जापान का फाइनल का टिकट कटा दिया। तो दूसरी ओर भारत का अब तीसरे स्थान यानी ब्रॉन्ज मेडल के लिए बुधवार को पाकिस्तान से मुकाबला होगा और जापान फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।

Also Read : IND vs SA Test Series 2021-22 भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube