Live
Search
Home > क्रिकेट > Republic Day Special: T20I डेब्यू से लेकर दबदबे तक का सफर… 26 जनवरी को भारत को मिले थे 2 मैच विनर, ऐसी रही क्रिकेट जर्नी

Republic Day Special: T20I डेब्यू से लेकर दबदबे तक का सफर… 26 जनवरी को भारत को मिले थे 2 मैच विनर, ऐसी रही क्रिकेट जर्नी

On this day, January 26: हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 26 जनवरी के दिन भी भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. ये दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के अहम हिस्सा हैं. जानें उनके क्रिकेट का सफर...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 26, 2026 13:10:06 IST

Mobile Ads 1x1

On this day, January 26: आज 26 जनवरी के दिन पूरे देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है. 10 साल पहले इसी दिन भारत क्रिकेट टीम के 2 स्टार खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था. भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 26 जनवरी 2016 को एक साथ भारत के लिए अपना पहला T20I मैच खेला था. इन दोनों खिलाड़ियों ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए थे. आज के समय में ये दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं. अगले महीने 7 फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक और बुमराह एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि इन खिलाड़ियों का सपर इतना आसान नहीं रहा. इन दोनों स्टार क्रिकेटरों ने शुरुआत में घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा. जानें हार्दिक और बुमराह का क्रिकेट सफर…

बुमराह की क्रिकेट जर्नी

जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत में गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. उन्होंने साल 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत की. इसके बाद बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में एकदिवसीय (ODI) मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके कुछ ही दिनों बाद बुमराह ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ अपनी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. इसके करीब 2 साल के बाद बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मैच खेला.

जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.  वह ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया था. इतना ही नहीं, बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.

हार्दिक पांड्या की क्रिकेट जर्नी

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी घरेलू क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2015 में अपना IPL डेब्यू किया. इसके बाद अगले साल ही हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. फिर उसी साल अक्टूबर में हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. इसके बाद साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मैच खेला. हार्दिक पांड्या की तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारतीय टीम को संतुलन प्रदान करती है.

हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल में हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर डालकर टीम को मैच जिताया था. हार्दिक पांड्या भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने एक टी20 मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही 30 से ज्यादा रन बनाया है. साल 2019 में हार्दिक पांड्या को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए अर्जन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

MORE NEWS