Joginder Sharma Net Worth: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. इनमें स्टार ऑलराउंडर जोगिंदर शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाला आखिरी ओवर डाला था. फाइनल मुकाबले में जोगिंदर ने आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक को आउट किया था, जिसके बाद टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम 5 रनों से मुकाबला जीती थी. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले स्टार ऑलराउंडर जोगिंदर शर्मा को हरियाणा पुलिस में शामिल किया गया. फिलहाल वह हरियाणा में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर काम कर रहे हैं. वह साल 2007 से DSP हरियाणा में सेवाएं दे रहे हैं. उनकी तैनाती हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा टाउन में हुई है. जोगिंदर का क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा, लेकिन इस दौरान वह टी20 वर्ल्ड कप जीतकर चैंपियन बने. जानें कैसा रहा जोगिंदर शर्मा का करियर और कितनी है उनकी नेटवर्थ…
जोगिंदर शर्मा का क्रिकेट करियर
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर जोगिंदर शर्मा का इंटरनेशनल करियर छोटा रहा. जोगिंदर शर्मा ने साल 2004 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. फिर उन्होंने साल 2007 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला. जोगिंदर ने अपने वनडे करियर में कुल 4 मुकाबले खेले, जिनमें 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा 3 पारियों में 35 रन भी बनाए. साथ ही जोगिंदर शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 4 टी20 मैच भी खेले, जिनमें 4 विकेट हासिल किए. इंटरनेशनल क्रिकेट में जोगिंदर शर्मा के नाम कुल 5 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा जोगिंदर शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेला है. उन्होंने 16 IPL मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं, जबकि 6 पारियों में 36 रन बनाए हैं. जोगिंदर ने फरवरी, 2023 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का एलान किया.
वर्ल्ड कप फाइनल में डाला था आखिरी ओवर
साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम टारगेट चेज करने के लिए उतरी. पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी, जबकि 1 विकेट बचे थे. इस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर की जिम्मेदारी दी. जोगिंदर शर्मा ने पहले एक छक्का दिया. लेकिन फिर उन्होंने वापसी की. जोगिंदर के ओवर की तीसरी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए और शॉर्ट फाइन लेग पर श्रीसंत ने कैच थमा दिया. इससे भारत ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
जोगिंदर शर्मा की नेटवर्थ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा भारत के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद हरियाणा सरकार की ओर से शर्मा को 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया था. साथ ही उन्हें हरियाणा पुलिस में DSP का पद दिया गया था. अक्टूबर 2007 में जोगिंदर शर्मा ने DSP के पद पर काम करना शुरू कर दिया. उनके नेटवर्थ को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. उनकी कमाई की मेन सोर्स DSP पद से आने वाली सरकारी सैलरी है. जोगिंदर शर्मा ने BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और IPL सैलरी से भी अच्छी कमाई की. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जोगिंदर शर्मा की कुल संपत्ति का अनुमान 1-5 से मिलियन डॉलर (लगभग 8-40 करोड़ रुपये) के बीच लगाया गया है.