संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir: गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। उन्होंने श्रीलंका दौरे से टीम की कमान संभाली है। गौतम गंभीर ने अपनी कोचिंग में पहली सीरीज जीत का स्वाद भी चखा है क्योंकि भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है। लेकिन, इन सबके बीच टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे एक खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान वायरल हो रहा है। उनके मुताबिक गौतम गंभीर टीम इंडिया को संभाल सकते हैं लेकिन वो यहां ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे।
गौतम गंभीर के बारे में इस तरह का बयान देने वाले जोगिंदर शर्मा हैं, जो 2007 में पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के हीरो थे। गौतम गंभीर भी उस आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जोगिंदर शर्मा का कहना है कि गंभीर के बारे में उन्हें जो पता है, उसके मुताबिक वह लंबे समय तक टीम इंडिया में नहीं टिक पाएंगे।
IND vs SL 2nd ODI Live Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका, Pathum Nissanka हुए आउट
जोगिंदर शर्मा ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान यह बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर टीम की अगुआई करने जा रहे हैं, लेकिन वह लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे। टी20 वर्ल्ड चैंपियन ने इसके पीछे 3 बड़ी वजहें भी बताईं।
View this post on Instagram
पहली बात उन्होंने यह कही कि कई बार गौतम गंभीर के फैसले ऐसे होते हैं जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आते। ऐसा इसलिए क्योंकि वह सीधी बात करते हैं। जोगिंदर शर्मा के मुताबिक दूसरी बात यह है कि गंभीर किसी के आगे जाने वाले नहीं हैं। चापलूसी करना उनकी आदत नहीं है। तीसरी और आखिरी वजह उन्होंने यह बताई कि गंभीर अपना काम करने में यकीन रखते हैं और कभी नहीं चाहते कि इसका श्रेय उन्हें मिले।
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की जगह ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल भी खत्म हो गया, जिसके बाद गौतम गंभीर को जिम्मेदारी मिली। फिलहाल गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज जीतने के बाद गंभीर की नजर वनडे सीरीज में भी जीत का परचम लहराने पर है।
पेरिस ओलपिंक के सेमीफाइनल मे पहुंची भारतीय हॉकी टीम, पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैड को हराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.