WWE के दिग्गज और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना ने साल 2009 में दूसरी शाजदी अपनी स्कूल टाइम की गर्लफ्रेड एलिज़ाबेथ ह्यूबरडो से शादी की थी. यह रिश्ता तब का था, जब सीना ग्लोबल सुपरस्टार भी नहीं बने थे. हालांकि, यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद एलिज़ाबेथ से जॉन का रिश्ता खत्म हो गया और 8 साल बाद उन्होंने एक इंजीनियर से शादी की जिनका नाम शाय शरियातजादेह है.
पहली शादी टूटने के बाद जॉन सीना का नाम WWE की मशहूर स्टार निक्की बेला के साथ जुड़ा. दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा और साल 2017 में उनकी सगाई भी हुई, लेकिन 2018 में यह रिश्ता खत्म हो गया. शादी और बच्चों को लेकर अलग-अलग सोच इस ब्रेकअप की बड़ी वजह मानी गई. हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की.
कौन हैं शाय शरियातजा देह?
जॉन सीना की जिंदगी में प्यार दोबारा आया शाय शरियातजादेह के रूप में, जो उनकी दूसरी और मौजूदा पत्नी हैं. शाय का जन्म ईरान में हुआ था और बाद में वह कनाडा में पली-बढ़ीं. शाय एक पढ़ी-लिखी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, मोटोरोला सॉल्यूशंस और सोनाटाइप जैसी बड़ी टेक कंपनियों में अहम पदों पर काम किया है.
कब हुई मुलाकात और शादी?
जॉन सीना और शाय की मुलाकात साल 2019 में वैंकूवर में हुई थी. उस समय सीना फिल्म प्लेइंग विद फायर की शूटिंग कर रहे थे. दोनों का रिश्ता तेजी से आगे बढ़ा और 12 अक्टूबर 2020 को फ्लोरिडा के टैम्पा में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली. बाद में उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ वैंकूवर में भी शादी का जश्न मनाया.
जॉन सीना और शाय की नेट वर्थ
जॉन सीना की कुल संपत्ति का अनुमान करीब 80 मिलियन डॉलर लगाया जाता है, जो उन्होंने WWE, फिल्मों, टीवी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई है. वहीं, शाय शरियातज़ादेह की नेट वर्थ करीब 2 मिलियन डॉलर मानी जाती है, जो उनके टेक करियर से आई है. दोनों की संपत्ति मिलाकर लगभग 82 मिलियन डॉलर बताई जाती है.