Kapil Dev Love Story: भारत में दो चीजें काफी पॉपुलर हैं पहला क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड. हिंदुस्तान में इन दोनों में ही एक खास रिश्ता रहा है. वो रिश्ता प्यार का रहा है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से लेकर हरभजन सिंह और गीता बसरा तक कई ऐसे क्रिकेट हुए है जिनको बॉलीवुड में उनका प्यार मिला है. ये तो आज की बात है लेकिन क्या आपको पता हैं जब क्रिकेट इतना ग्लैमर नहीं था तब भी एक लव स्टोरी ऐसी थी जिसके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. ये लव स्टोरी थी वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव और एक्ट्रेस सारिका की. जिन्होने बाद में सुपस्टार कमल हसन से शादी कर ली.
सारिका के साथ कपिल देव का अनसुना रोमांस
कपिल देव वो इंसान हैं जिन्होंने इंडिया को पहली बार 1983 वर्ल्ड कप जिताने का तोहफ़ा दिया. उन्हें सिर्फ़ उनके क्रिकेट स्किल के लिए ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर उनके चार्म के लिए भी पसंद किया जाता था. 1980 के दशक के बीच में कुछ रिपोर्ट्स में उनका नाम सारिका से जोड़ा गया. जो उस ज़माने की बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक थीं.
कैसे हुई थी मुलाकात?
इन दोनों का मुलाकात इत्तेफ़ाक नहीं थी. ये मुलाकात मनोज कुमार की पत्नी के जरिए हुई थी. जिन्होने एक शोसल गैदरिंग में दोनों को एक दूसरे से इंट्रोड्यूस कराया था. दोनों के रिश्ता एक कैज़ुअल बातचीत से शुरू हुआ था वह जल्द ही गहरी दोस्ती में बदल गया और अंदर के लोगों ने इशारा किया कि शादी की घंटियां बजने वाली हैं. कहा जाता है कि सारिका पंजाब में कपिल के परिवार से भी मिली थीं जिससे पता चलता था कि रिश्ता कितना सीरियस होता जा रहा है. दोस्तों और मीडिया को भी लगा कि यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है.
कपिल देव और सारिका ने शादी क्यों नहीं की?
बढ़ती नजदीकियों के बावजूद जल्द ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कपिल देव उस समय अपनी गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया से इमोशनली जुड़े हुए थे. इस वजह से सारिका से शादी करने से पीछे हट गए. उस समय के गॉसिप कॉलम के मुताबिक सारिका शायद एक रिबाउंड थीं क्योंकि कपिल रोमी के साथ मुश्किल दौर से निकलने की कोशिश कर रहे थे.
आखिरकार इस महान क्रिकेटर ने रोमी भाटिया के साथ सुलह कर ली और 1980 में उनसे शादी कर ली. आज रोमी हर तरह से उनकी पत्नी और पार्टनर हैं.अक्सर उन्हें पब्लिक अपीयरेंस और क्रिकेट इवेंट्स में सपोर्ट करते हुए देखा जाता है.
सारिका की कमल हासन से शादी
इस बीच सारिका ने अपनी पर्सनल लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू किया.1988 में उन्होंने इंडियन सिनेमा के वर्सेटाइल और आइकॉनिक सुपरस्टार कमल हासन से शादी की. दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेटी श्रुति हासन का जन्म दो साल पहले 1986 में हुआ था और उसके बाद उनकी दूसरी बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ.
सारिका-कमल हासन की जोड़ी बहुत ही ग्लैमरस थी. सिनेमा की दो मशहूर हस्तियां एक ही छत के नीचे एक साथ आईं. हालांकि उनकी शादी में भी उतार-चढ़ाव आए. कई सालों के उतार-चढ़ाव के बाद इस कपल ने 2002 में तलाक के लिए अर्जी दी और 2004 में अलग होने का फैसला हुआ.
श्रुति हासन ने माता-पिता के तलाक पर खुलकर की बात
पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने माता-पिता के अलग होने के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि दोनों ने शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन चीजें बस नहीं हुईं. अलग होने के बावजूद श्रुति के अपने माता-पिता दोनों के साथ मजबूत रिश्ते हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपना एक अच्छा करियर बनाया है. हाल ही में श्रुति रजनीकांत की फिल्म “कुली” में नज़र आईं, जहां उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ़ हुई. उनके सफ़र को अक्सर हिम्मत की झलक के तौर पर देखा जाता है जिसमें वह पब्लिक की नज़रों के बीच बड़ी हुईं और फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.