Live
Search
Home > क्रिकेट > काव्या मारन की सनराइजर्स ने कैसे जीती हारी हुई बाजी? सौरव गांगुली की टीम ने गंवाई ट्रॉफी, ऐसा था फाइनल मैच का रोमांच

काव्या मारन की सनराइजर्स ने कैसे जीती हारी हुई बाजी? सौरव गांगुली की टीम ने गंवाई ट्रॉफी, ऐसा था फाइनल मैच का रोमांच

SA20 Final: काव्या मारन की सनराइजर्स ईस्टर्न टीम ने एक बार फिर SA20 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सनराइजर्स ने फाइनल मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 26, 2026 10:21:40 IST

Mobile Ads 1x1

SA20 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) ने एक बार फिर SA20 (साउथ अफ्रीका टी20 लीग) का खिताब अपने नाम कर लिया है. केपटाउन में खेले गए SA20 के फाइनल मुकाबले में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) को 6 विकेट से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी उठाई. यह SA20 की चौथा सीजन था, जिसमें 3 बार काव्या मारन की टीम चैंपियन बनी. फाइनल के मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत ठीक नहीं रही. युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की शतकीय पारी (56 गेंदों पर 101 रन) के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते ही 162 रन बनाकर फाइनल का मुकाबला अपने नाम कर लिया.

डेवाल्ड ब्रेविस का शतक बेकार

सनराइजर्स ईस्टर्न (Sunrisers Eastern Cape) की टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे कॉनर एस्टरहुइजेन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाई होप भी सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला. ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 8 चौके औैर 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स का स्कोर 150 के पार पहुंचा.

स्टब्स-ब्रीत्जके के आगे ढेर हुए कैपिटल्स के गेंदबाज

इसके बाद सनराइजर्स ईस्टर्न की टीम टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रही। सनराइजर्स ने सिर्फ 48 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इससे मुकाबले का रोमांच बढ़ गया. हालांकि इसके बाद कैपिटल्स की टीम 1 विकेट लेने के लिए भी तरस गई. ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रीट्जके ने सनराइजर्स ईस्टर्न का मोर्चा संभाला और डटकर बल्लेबाजी. उन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की पार्टनरशिप की. इससे सनराइजर्स ईस्टर्न ने 19.2 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया. ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि ब्रीट्जके ने 49 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए।

MORE NEWS