Dhoni and Cm Hemant Soren: झारखंड के राजकुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर महेंद्र सिंह धोनी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात हुई है. धोनी अचानक हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे, जिसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. धोनी गांडेय की MLA कल्पना सोरेन से भी मिले.
क्यों हुई मुलाकात?
धोनी और हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात का कारण अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन और धोनी ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी. मुलाकात के दौरान कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. इस मुलाकात को मुख्य रूप से एक कर्टसी कॉल माना जा रहा है और इसका मकसद राज्य के गौरव का सम्मान करना है.
कई संभावित कारण
इस मुलाकात के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं. हाल ही में दावोस में हुई वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड की खेल विरासत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि धोनी जैसे आइकॉन के साथ मिलकर राज्य में वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की बहुत संभावना है. टूरिज्म और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना.
झारखंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर
कुछ समय से झारखंड सरकार धोनी को झारखंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाने और राज्य के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव का फायदा उठाने के प्लान पर चर्चा कर रही है. इस बीच कल्पना सोरेन के पॉलिटिकल जुड़ाव और MLA चुने जाने के बाद ऐसी मीटिंग्स को राज्य के जाने-माने लोगों के बीच आपसी दोस्ती के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में रिपब्लिक डे पर शिबू सोरेन को पद्म भूषण दिए जाने और राज्य के दूसरे जाने-माने लोगों के बीच मीटिंग को भी एक पॉजिटिव मेल-मिलाप के तौर पर देखा जा रहा है.