ADVERTISEMENT
होम / खेल / खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान

खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान

BY: Ashvin Mishra • LAST UPDATED : January 21, 2025, 1:33 am IST
ADVERTISEMENT
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान

Kho-Kho reaches new heights: 2027 Kho-Kho World Cup will be held in Birmingham, KKFI President announced

पहले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की शानदार सफलता के बाद, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने सोमवार को अगले वर्ल्ड कप के मेजबान का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि खो-खो वर्ल्ड कप 2027 इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होगा।

पहले विश्व कप में भारत का दबदबा

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का समापन 19 जनवरी को हुआ, जहां भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिताब जीता। इस जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में KKFI महासचिव एम.एस. त्यागी, इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन के सचिव रोहित हल्दानिया, ईज़ माई ट्रिप से वीरेंद्र कुमार, और खो-खो वर्ल्ड कप के सीईओ मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा शामिल हुए। पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वाईकर और महिला टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने अपनी टीमों की जीत पर खुशी जताई और ट्रॉफी KKFI अध्यक्ष और महासचिव को सौंपी।

कोचों ने जताया आभार

पुरुष टीम के कोच अश्वनी शर्मा और महिला टीम के कोच सुमित भाटिया तथा डॉ. मुन्नी जून ने भी टूर्नामेंट के आयोजन और खेल को वैश्विक पहचान दिलाने में फेडरेशन की भूमिका की सराहना की।

2027 में और बड़ा होगा टूर्नामेंट

सुधांशु मित्तल ने कहा,“खो-खो वर्ल्ड कप 2025 एक बड़ी सफलता रही। हम यह घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं कि अगला खो-खो वर्ल्ड कप 2026-2027 में बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित होगा। हमें उम्मीद है कि दूसरा संस्करण पहले से भी अधिक भव्य और सफल होगा।” उन्होंने आगे बताया कि अगले चार वर्षों की योजना बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय खो-खो फेडरेशन का अगला अधिवेशन 17 अप्रैल को होगा।

राजनेताओं ने दी बधाई

सुधांशु मित्तल ने कहा कि वर्ल्ड कप की सफलता के लिए कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Tags:

Kho-Kho reaches new heights: 2027 Kho-Kho World Cup will be held in BirminghamKKFI President announced

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT