India News (इंडिया न्यूज़), Kidambi Srikanth Birthday: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने देश को कई सारे ऐतिहासिक मेडल दिलाएं हैं। आज 7 फरवरी को इस खिलाड़ी का जन्मदिन होता है, तो इस खास अवसर पर चलिए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें..
किदांबी श्रीकांत ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मुश्किल के बाद वापसी करना जानते हैं. पिछले एक दशक में जब भी श्रीकांत चोटों और खराब फॉर्म से परेशान हुए हैं, उन्होंने जोरदार वापसी की है। आज यानी 7 फरवरी को ये खिलाड़ी अपना 30वां जन्मदिन मना रहा है।
श्रीकांत की सफलता का सबसे बड़ा कारण उनके बड़े भाई नंदगोपाल हैं जो खुद एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। सालों पहले नंदगोपाल ने बैडमिंटन को करियर बनाने का फैसला किया, जिसने श्रीकांत की जिंदगी भी बदल दी। ये दोनों पहले जी सुधाकर रेड्डी की अकादमी में प्रशिक्षण लेते थे जिन्होंने दोनों भाइयों को गोपीचंद अकादमी में शामिल होने के लिए कहा।
गोपीचंद ने नंदगोपाल को अकादमी के लिए चुना लेकिन श्रीकांत इसमें शामिल नहीं हो सके। उन्होंने घर आकर खुद को बैडमिंटन से पूरी तरह दूर कर लिया। वह अपने भाई के बिना काफी उदास हो गया था। अपने बेटे को इस हालत में देखकर माता-पिता ने गोपीचंद को बहुत सांत्वना दी और श्रीकांत को अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भी चुना गया।
चोट के कारण श्रीकांत फिर से फॉर्म से बाहर हो गए और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। हालाँकि उन्होंने फिर से वापसी की। साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे और फिर अगले साल देश को थॉमस कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े-
- Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े शख्स को किया गिरफ्तार, LOC पर करता था ये नापाक हरकत
- Lok Sabha Election 2024: वायनाड सीट पर सीपीआई की नजर, अब कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?