King of WWE Undertaker: WWE इतिहास के खतरनाक रेसलर्स में से एक द अंडरटेकर (The Undertaker) का असली नाम मार्क विलियम कैलावे (Mark William Calaway) है. उन्होंने 22 नवंबर 1990 को WWF (अब WWE) में अपना डेब्यू किया था और पहले ही मैच से उन्होंने फैंस का ध्यान आकर्षित किया. हालांकि, अंडरटेकर अब रिंग में काफी कम दिखाई देते हैं, लेकिन वे जब तक WWE में रहे वह एक किंग से कम नहीं थे.
अंटरटेकर लंबे करियर में कई दिग्गजों से मुकाबले जीते, जिसमें विश्व स्तर पर फेमस सुपरस्टार्स शामिल हैं. अंडरटेकर ने ग्रेट खली जैसे बड़े नाम से भी उन्होंने महत्वपूर्ण मैच जीते हैं, जिससे इस बात का अंदाज़ा मिलता है कि उनके पास वह टैक्निक, अनुभव और क्षमता थी जो बड़े विरोधियों के खिलाफ काम आई. टेकर ने खली को 18 अगस्त 2006 को लास्ट मैन स्टैंडिंग में मात दी थी. जिस खली से अन्य सुपरस्टार्स कांप उठते थे अब उसे अंडरटेकर ने हरा दिया था.
कितनी है नेटवर्थ?
जैसे जैसे अंडरटेकर का करियर आगे बढ़ा, उनकी कमाई और लोकप्रियता भी बढ़ती गई. 2025 के अनुसार, अंडरटेकर की कुल संपत्ति 143 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह कमाई उनके लगभग 30 वर्षों के WWE करियर की मेहनत, लिजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट (Legends Contract), मर्चेंडाइज, एंडॉर्समेंट्स से की हुई है.
3 शादियां कर चुके हैं टेकर
द अंडरटेकर सिर्फ एक रेसलर नहीं, बल्कि WWE की एक आइकॉनिक लैजेंडरी फिगर हैं. 1990 के दशक के अंत से लेकर आज तक उनके करियर ने लाखों फैंस को प्रेरित किया. बता दें कि अंडरटेकर ने अब तक कुल 3 शादियां की है. पहले दो वाइफ से तलाक लेने के बाद टेकर ने मिचेल मैककूल से शादी रचाई थी. उनकी पहली वाइफ का नाम जोडी लिन था, इसके बाद उन्होंने सारा कैलेवे से शादी की थी. सारा से अंडरटेकर का रिश्ता 7 साल तक का रहा. वहीं, जोडी लिन से टेकर का रिश्ता करीब 10 साल तक का रहा.