खेल

KKR VS DC: कोलकता ने बनाया IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, सुनील नारायण ने खेली शानदार पारी

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024 का 16वां मुकाबला आज (3 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर रन बनाए। अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 20 ओवर में 17 रन बनाने होंगे।

सुनील नारायण ने खेली शानदार पारी

टॉस जीत  बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुवात बेहद शानदार रही। 60 के स्कोर पर पहला झटका लगा। एनरिच नॉर्त्जे ने फिल सॉल्ट को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। सॉल्ट 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सुनील नारायण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में सात चौके और सात छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। अंगकृश रघुवंशी ने 54 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल  ने 41 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 26 रन की पारी खेली।

एनरिक नॉर्तजे ने 3 विकेट झटके

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो एनरिक नॉर्तजे ने 3 विकेट लिए। इशांत शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किया। मिचेल मार्श  और  खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, सुमित कुमार, खलील अहमद।

IPL 2024 Points Table: लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच के बाद अंक तालिका में हुआ उलटफेर, जानें ताजा अपडेट

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज।

Divyanshi Singh

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago