India News (इंडिया न्यूज) KKR VS RR IPL 2023, दिल्ली: आईपीएल 2023 का रोमांच लगातार जारी हैं। 56 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के 12 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाएं। इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 14वें ओवर में ही हांसिल कर लिया और जीत अपने नाम कर ली।
यशस्वी जायसवाल ने बनाया सबसे कम गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 26 रन ठोक डाले। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। यशस्वी जयसवाल ने महज 13 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। अब वह आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले आईपीएल क्रिकेटर बन गए हैं। जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में महज 14 गेंदों पर पचास रन बनाएं थे। वहीं, पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने 14वें ओवर में ही हांसिल की जीत
बात करें पुरे मैच की तो कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने अपने पहले ही ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगा दिए और जोस बटलर बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन (48) और यशस्वी जायसवाल (98) ने शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। चहल (187 विकेट) ने अपनी दूसरी ही गेंद पर केकेआर के कप्तान नितिश राणा को आउट करके ड्वेन ब्रावो (183) का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Also Read: किसने दे दी महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल से संन्यास लेने की सलाह, जाने क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज), Student Suicide Case: कोटा में लगातार छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने…
India News (इंडिया न्यूज),Faridabad Murder Case:फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में 15 वर्षीय किशोरी की सनसनीखेज…
India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting in Maha Kumbh: महाकुंभ में इस बार उत्तर प्रदेश…
India News (इंडिया न्यूज), Rajiv Pratap Rudy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति…
Bihar Election 2025: पटना में आज से अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारी और सचिवों का तीन…
Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है, लेकिन जब इसकी मात्रा सामान्य…