9
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे राजकोट के खंडेरी में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही लेकिन मिडिल ऑर्डर में आए बल्लेबाज केएल राहुल ने पारी को संभाला और भारत के स्कोर को 284 तक ले गए. राहुल ने इस मुकाबले में 87 गेंदों में शानदार शतक ठोका. अपने वनडे करियर का उन्होंने 8वां शतक लगाया.
केएल राहुल इस मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने के आए. राहुल जब बैटिंग करने के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 118 पर 4 विकेट थे. लेकिन राहुल ने आराम से खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को पर पहुंचाया. राहुल ने अपनी पारी मे ं92 गेंदों का सामना करते हुए कुल 112 रन की पारी खेली. अपनी पारी में राहुल ने कुल 11 चौके और 1 छक्के मारे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट का रहा.
शुरुआती बल्लेबाज रहे फ्लॉप
शुभमन गिल को छोड़कर भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. ओपनिंग करने के लिए आए रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 56 बनाए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा दोनों ने क्रमश: 23 और 8 रन की की पारी खेली. जडेजा ने 27 और नीतिश रेड्डी ने भी 20 रन बनाए. केएल राहुल ने इस मुकाबले में दिखा दिया कि वह मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज क्यों मानें जाते हैं.
285 रन बनाने होंगे
राहुल के इस शानदार शतक के दम पर भारत ने 284 रन का स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड को अगर ये मैच जीतना है तो उन्हें कुल 285 रन बनाने होंगे. अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीतती है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ जाएगी और सीरीज के विजेता का फैसला 18 जनवरी को तीसरे वनडे में होगा.