संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News, (इंडिया न्यूज) KL Rahul: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी आईपीएल टीमें तैयारी में जुट गयी हैं। इसके साथ ही वो खिलाडी भी अन्य टीमों के संपर्क में है जिनको उनकी टीम से रिलीज कर दिया जायेगा। यहीं नहीं वो खिलाडी भी दूसरी टीमों के साथ संपर्क बनाये हुए है जो अपनी वर्तमान टीम के साथ खुश नहीं है। हालाँकि बीसीसीआई की तरफ से मेगा ऑक्शन की कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई 5-6 खिलाडियों को रिटेन करने का मौका दे दे सकती है। इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाडी भी दूसरी टीम जाते में हुए नजर आएंगे। जिसमें से एक बड़ा नाम भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल का नाम भी शामिल हो सकता है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल से आरसीबी को लेकर एक सवाल पूछा जाता है. राहुल उसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘उम्मीद है कि ऐसा ही हो’. आपको बता दें कि, बीते दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल की मुलाकात हुई थी। ख़बरों की मानें तो, गोयनका ने राहुल को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जरूर कहा था कि राहुल लखनऊ परिवार का हिस्सा है।
लखनऊ की टीम के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया था और टीम के मालिक गोयनका भी इससे खुश नहीं थे। उन्होंने हाल ही में जहीर खान को बतौर मेंटर टीम में शामिल किया है।जहीर के आने से लखनऊ के गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ-साथ वे टीम की रणनीति बनाने में भी सहयोग देंगे। आपको बता दें कि, मेगा ऑक्शन में जहीर की भूमिका काफी एहम होने वाली है। लिहाजा यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम राहुल को रिटेन करेगी या रिलीज़ करेगी इसकी जानकारी नहीं है।
बता दें कि, केएल राहुल ने आईपीएल में अभी तक 132 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 4683 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 132 रन रहा है। राहुल ने पिछले सीजन 14 मैचों में 520 रन बनाए थे।
लाल मिट्टी की पिच पर धूल चाटेगा बांग्लादेश? टीम इंडिया का मास्टरप्लान किसी को बताना मत!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.