India News (इंडिया न्यूज), Vinod Kambli Health Update: कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खुद से चलने में असमर्थ थे। अब विनोद कांबली का नया हेल्थ अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि कुछ दिनों पहले अपने पैरों पर चलने में असमर्थ विनोद कांबली की हालत अब कैसी है।
अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें विनोद कांबली ने बताया, “मैं ठीक हूं। भगवान की कृपा से मैं जिंदा हूं। मैं फिट और ठीक हूं।” उन्होंने आगे मजाक में कहा, “मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं स्पिनरों को मैदान के बाहर मारूंगा, जैसा कि हम शिवाजी पार्क में करते थे।” कथित तौर पर वीडियो में विनोद कांबली अपने स्कूल के दोस्त रिकी कोउटो और फर्स्ट क्लास अंपायर मार्कस कोउटो से मिल रहे हैं।
After facing some health issues, former Indian cricketer, #Vinodkambli is fit and fine, and doing well. His school mate, Ricky Couto and First Class Umpire, Marcus Couto spent 5 hrs with him yesterday during which he was in good spirits and spoke to several other friends as well. pic.twitter.com/e79LpBKRoc
— Rameshwar Singh (@RSingh6969a) August 9, 2024
कांबली का यह वीडियो उनके चाहने वालों के लिए राहत भरी खबर है। इससे पहले जो वीडियो सामने आया था, उसमें कांबली चलने में पूरी तरह से लाचार नजर आ रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें सहारा देकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया। कांबली का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सचिन तेंदुलकर से भी अपने दोस्त विनोद कांबली की मदद करने की गुहार लगाई थी।
Vinod Kambli urgently needs assistance. I sincerely hope someone from Indian cricket steps forward to help him. It’s heartbreaking to see him in this condition.pic.twitter.com/hWkew6Lxsm
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) August 6, 2024
बता दें कि विनोद कांबली ने 1991 से 2000 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले। टेस्ट की 21 पारियों में कांबली ने 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए। इसके अलावा 97 वनडे पारियों में उन्होंने 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए।
T20 इंटरनेशनल में मात्र 10 रन बनाकर हुई ऑलआउट ये टीम, नाम जान हो जाएंगे हैरान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.