IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में दो बदलाव हुए थे. इसमें जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को मौका मिला, जबकि अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का आराम दिया गया. गेंदबाज रवि बिश्नोई ने करीब 1 साल बाद वापसी की है. अब क्रिकेट प्रेमी वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के बीच तुलना कर रहे हैं. चलिए देखते हैं दोनों के टी 20 आंकड़े और पता लगाते हैं किसका कैसा है प्रदर्शन.
कब किया था डेब्यू?
वरुण चक्रवर्ती ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. उनका डेब्यू उनका बेहद ही निराशाजनक था. अभी तक उन्होंने मात्र 18 टी 20 खेले हैं. वहीं रवि बिश्नोई ने भारत के लिए 2022 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 42 टी20 खेले हैं.
दोनों में तुलना
अगर 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की जाए, तो वरुण चक्रवर्ती के नाम 14.57 की औसत से 33 विकेट हैं. इनमें से 14 विकेट उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में लिए हैं, जिनमें उनकी औसत 9.85 रही है. केकेआर के इस स्टार खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11.5 की औसत से 12 विकेट भी लिए हैं. 33 वर्षीय चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच विकेट (औसत 14.20) और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में दो विकेट भी लिए हैं.
वहीं 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद रवि बिश्नोई के नाम 17.68 के औसत से 29 विकेट थे. इनमें से 11 विकेट उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सात मैचों में 16 के औसत से लिए. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 20.20 के औसत से पांच विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में 21.50 के औसत से चार विकेट भी लिए.
कौन है बेस्ट?
दोनों के मुकाबले के बाद रवि बिश्नोई अच्छे लगे हैं. हालांकि उन्होंने वरुण चक्रवर्ती से ज्यादा मैच भी खेले हैं.