संबंधित खबरें
Champions Trophy 2025: इसलिए हो रही है टीम इंडिया के ऐलान में देरी, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई असली वजह, फैंस को लगेगा धक्का
Champions Trophy से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुए बुमराह! सदमे में आए फैंस
छोरों से आगे निकलीं छोरियां! भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया ऐसा कारनामा, देखकर कोहली और रोहित को आ जाएगी शर्म
आस्तीन का सांप निकला यह भारतीय क्रिकेटर? अपने ही देश की टीम के साथ की गद्दारी? कारनामा जान खौल उठेगा खून
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार की वजह थी यह लड़ाई? बीच मैदान पर अपने ही साथी से भिड़ गए थे हेड कोच, हुआ खुलासा
Video: बिग बैश लीग में मैक्सवेल की तबाही, 90 रन में जड़े 10 छक्के, लोगों को याद आई 2023 वर्ल्डकप की वो ऐतिहासिक रात
कुछ ही दिनों में फीफा वल्ड कप होने वाला है। टूर्नामेंट खाड़ी देश कतर में हो रहा है। इस टूर्नामेंट की बात दुनिया भर में हो रही है, फुटबॉल के प्रेमी आपको दुनियां भर में मिल जायेंगे।लेकिन इस खेल पर दबदबा खास तौर पर युरोपीय देशों औऱ दक्षिण अमेरीका के कुछ देशों का ही रहा है, एशियाई देशों की बात करे तो आकड़े निराशाजनक है जी हां फीफा विश्वकप के 92 साल के इतिहास में सिर्फ 13 एशियाई देशों ने ही विश्वकप में खेलें हैं। इनमें कोरिया 2002 में सेमीफाइनल में पहुंचा और उत्तर कोरिया 1966 के विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच सका है। यह पहली बार है जब छह एशियाई देश (कोरिया, जापान, सऊदी अरब, कतर, ऑस्ट्रेलिया (एशियाई परिसंघ में शामिल), ईरान) 32 टीमों के विश्वकप में शिरकत करने जा रहे हैं।
विश्वकप में एशियाई देशों का यही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2002 और 2010 के दो ही ऐसे विश्वकप रहे हैं, जब दो एशियाई टीमों ने एक साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। 12 साल बाद एक से अधिक एशियाई टीमों के पास दूसरे दौर में जगह बनाने का मौका होगा।
यह दूसरा मौका है जब फीफा ने विश्वकप की मेजबानी एशियाई देश को सौंपी है। इससे पहले 2002 में कोरिया और जापान ने मिलकर विश्वकप आयोजित किया था। कतर को मेजबान होने के नाते पहली बार विश्वकप में प्रवेश मिला है। कोरिया ऐसी एशियाई टीम है जो सर्वाधिक 10 बार विश्वकप में शिरकत करने जा रही है, लेकिन इस देश ने 2002 में सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि 2010 में वह दूसरे दौर में पहुंची।
जापान सातवीं बार विश्वकप खेलने जा रही है, उसने 2002, 2010 और पिछले विश्वकप 2018 में दूसरे दौर में प्रवेश किया। ईरान का यह छठा विश्वकप है, लेकिन आज तक उसने दूसरे दौर में प्रवेश नहीं किया। सऊदी अरब का भी यह छठा विश्वकप है, लेकिन 1994 में प्रथम प्रवेश के बाद वह कभी दूसरे दौर में जगह नहीं बना पाया। फीफा के एशियाई परिसंघ में शामिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह चौथा विश्वकप है, लेकिन पिछले तीन मौकों पर उसे पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा। 2002 में ओसियाना से संबंधित होकर ऑस्टे्रलिया ने दूसरे दौर में जगह बनाई थी।
कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया (6), ईरान, सऊदी अरब, उत्तर कोरिया (2) छह ऐसे एशियाई देश हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार फीफा विश्वकप खेला है। इंडोनेशिया (1938), इस्राइल (1970), कुवैत (1982), इराक (1986),यूएई (1990), चीन (2002) और अब कतर (2022) ही ऐसे एशियाई देश हैं, जिन्हें विश्वकप में खेलने का मौका मिला है। इनमें इस्राइल अब यूरोपियन फुटबॉल का हिस्सा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.