इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश अगर इतनी आसानी से पंजाब को हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा है तो इसके पीछे कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) की कड़ी मेहनत छिपी है। कार्तिकेय ने पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में 50 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया।

दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने दमदार खेल दिखाया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कुमार कार्तिकेय ने तीसरे दिन अभिषेक शर्मा (17), शुभमन गिल (19), मनदीप सिंह (17), गुरकीरत सिंह मान (10), अनमोल मल्होत्रा (34) जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ों के विकेट हासिल किये।

उन्हें पिच से टर्न और बाउंस मिला और गेंद को फ्लाइट देते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को अपनी गेंद से चकमा देने में सफल रहे। कार्तिकेय ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अपनी वैरिएशंस से सभी को चौंका दिया था। वह 20 लाख की कीमत में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने बीच-बीच में कैरम गेंद भी कीं।

ये भी पढ़ें : भारत पर 7 विकेट से जीत हांसिल करने के बाद बोले डेविड मिलर “कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार”

संजय भारद्वाज से ली क्रिकेट की कोचिंग

कार्तिकेय के कोच संजय भारद्वाज हैं जिन्होंने गौतम गंभीर, अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद को कोचिंग दी है। 9 साल पहले कार्तिकेय जब 15 साल के थे तो वह दिल्ली में संजय भारद्वाज की एलबी शास्त्री एकेडमी में आ गए थे। उन्होंने अपने परिवार से वादा किया था कि वह क्रिकेट के लिए घर से कोई पैसा नहीं लेंगे।

कार्तिकेय को दिल्ली में उनके दोस्त राधेश्याम के अलावा और कोई नहीं जानता था, जो लीग क्रिकेट खेलते थे। राधेश्याम उन्हें कई एकेडमियों में ले गए लेकिन सभी ने मोटी फीस की मांग की। जब वे संजय भारद्वाज के पास गए और उन्हें बताया कि कार्तिकेय कोचिंग के लिए फीस देने की स्थिति में नहीं हैं तो वह उन्हें ट्रायल देने के लिए तैयार हो गए। संजय भारद्वाज नेट्स में उनकी एक गेंद से ही बेहद प्रभावित हो गए थे।

वह कार्तिकेय के एक्शन से काफी खुश थे। कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश के लिए 8 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह 5.05 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लेकर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 24 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने 10 फर्स्ट-क्लास मैच और 19 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 42 और 18 विकेट हासिल किए हैं।

Kumar Kartikeya
ये भी पढ़ें : केन विलियमसन पाए गए COVID पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
ये भी पढ़ें : लगातार 13वां टी-20 मुकाबले जीतने से चूकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 में अपना सबसे सफल रन-चेज किया दर्ज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube