Live
Search
Home > क्रिकेट > कौन हैं लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ, अदाएं ऐसी कि टीवी से नजर न हटे

कौन हैं लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ, अदाएं ऐसी कि टीवी से नजर न हटे

वूमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रही लॉरेन बेल के चर्चे हर तरफ हो रहे है. पहला ओवर डालने आई लॉरेन अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-09 20:18:17

Lauren Bell: अगर बात हो महिला क्रिकेट की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी की और इंग्लैंड की लॉरेन बेल का नाम न आए, ऐसा अब संभव नहीं. अपनी लंबाई, उछाल और अनुशासित लाइन-लेंथ के कारण लॉरेन बेल ने कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत पहचान बना ली है. लेकिन वूमेंस प्रीमियर लीग में वह चर्चा का विषय बन चुकी है. वजह उनकी खूबसूरती. लॉरेन सोशल मीडिया पर मानो छा सी गई है और हर तरफ उनकी ही चर्चा है.  लॉरेन ने WPL में डेब्यू किया है.
वूमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रही लॉरेन बेल ने क्रिकेट की शुरुआत घरेलू स्तर से की। शुरुआती दिनों में ही उनकी गेंदबाज़ी में वह खास बात दिखने लगी थी, जो किसी खिलाड़ी को आम खिलाड़ियों से अलग करती है. घरेलू क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका सलेक्शन नेशनल टीम में हुआ.  साल 2022 में लॉरेन बेल को इंग्लैंड महिला टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर मिला.

डेब्यू में पहला ओवर मेडन डाला

लॉरेन की सबसे बड़ी ताकत उनकी लंबाई से मिलने वाला अतिरिक्त उछाल है, जो बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का कारण बनता है. वह सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ ही नहीं, बल्कि एक सोच-समझकर गेंदबाजी करने वाली खिलाड़ी हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना जानती हैं. मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने अपना पहला ओवर डाला जो कि मेडन रहा. अमेलिया कर को उन्होंने एक भी गेंद पर शॉट लगाने का मौका नहीं दिया.

इंग्लैंड के भविष्य के रूप में देखी जा रही

इंग्लैंड की घरेलू फ्रेंचाइज़ी लीग द हंड्रेड में भी लॉरेन बेल ने शानदार प्रदर्शन किया. साउदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए उन्होंने बड़े बल्लेबाज़ों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ गेंदबाज़ी की और टीम की सफलता में योगदान दिया. आज लॉरेन बेल सिर्फ इंग्लैंड की वर्तमान खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट के भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है. 

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > कौन हैं लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ, अदाएं ऐसी कि टीवी से नजर न हटे

कौन हैं लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ, अदाएं ऐसी कि टीवी से नजर न हटे

वूमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रही लॉरेन बेल के चर्चे हर तरफ हो रहे है. पहला ओवर डालने आई लॉरेन अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-09 20:18:17

Lauren Bell: अगर बात हो महिला क्रिकेट की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी की और इंग्लैंड की लॉरेन बेल का नाम न आए, ऐसा अब संभव नहीं. अपनी लंबाई, उछाल और अनुशासित लाइन-लेंथ के कारण लॉरेन बेल ने कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत पहचान बना ली है. लेकिन वूमेंस प्रीमियर लीग में वह चर्चा का विषय बन चुकी है. वजह उनकी खूबसूरती. लॉरेन सोशल मीडिया पर मानो छा सी गई है और हर तरफ उनकी ही चर्चा है.  लॉरेन ने WPL में डेब्यू किया है.
वूमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रही लॉरेन बेल ने क्रिकेट की शुरुआत घरेलू स्तर से की। शुरुआती दिनों में ही उनकी गेंदबाज़ी में वह खास बात दिखने लगी थी, जो किसी खिलाड़ी को आम खिलाड़ियों से अलग करती है. घरेलू क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका सलेक्शन नेशनल टीम में हुआ.  साल 2022 में लॉरेन बेल को इंग्लैंड महिला टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर मिला.

डेब्यू में पहला ओवर मेडन डाला

लॉरेन की सबसे बड़ी ताकत उनकी लंबाई से मिलने वाला अतिरिक्त उछाल है, जो बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का कारण बनता है. वह सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ ही नहीं, बल्कि एक सोच-समझकर गेंदबाजी करने वाली खिलाड़ी हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना जानती हैं. मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने अपना पहला ओवर डाला जो कि मेडन रहा. अमेलिया कर को उन्होंने एक भी गेंद पर शॉट लगाने का मौका नहीं दिया.

इंग्लैंड के भविष्य के रूप में देखी जा रही

इंग्लैंड की घरेलू फ्रेंचाइज़ी लीग द हंड्रेड में भी लॉरेन बेल ने शानदार प्रदर्शन किया. साउदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए उन्होंने बड़े बल्लेबाज़ों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ गेंदबाज़ी की और टीम की सफलता में योगदान दिया. आज लॉरेन बेल सिर्फ इंग्लैंड की वर्तमान खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट के भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है. 

MORE NEWS