ADVERTISEMENT
होम / खेल / लेजेंड 90 लीग का आगाज रायपुर में, शिखर धवन, सुरेश रैना और अन्य क्रिकेट सितारे दिखाएंगे अपनी चमक

लेजेंड 90 लीग का आगाज रायपुर में, शिखर धवन, सुरेश रैना और अन्य क्रिकेट सितारे दिखाएंगे अपनी चमक

BY: Ashvin Mishra • LAST UPDATED : January 19, 2025, 1:26 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

लेजेंड 90 लीग का आगाज रायपुर में, शिखर धवन, सुरेश रैना और अन्य क्रिकेट सितारे दिखाएंगे अपनी चमक

Legend 90 League starts in Raipur, Shikhar Dhawan, Suresh Raina and other cricket stars will show their shine.

लेजेंड 90 लीग का आयोजन 6 से 18 फरवरी तक रायपुर में किया जाएगा। इस लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर जैसे क्रिकेट सितारे खेलते नजर आएंगे।

नई टीमों के नाम और रोमांचक प्रारूप

लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, रॉयल किंग्स पंजाब और राजस्थान किंग्स जैसी टीमों की भागीदारी होगी। 90-गेंद प्रति पारी के नए और रोमांचक प्रारूप के साथ यह लीग क्रिकेट की दुनिया में एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है।

लीग डायरेक्टर का उत्साहजनक बयान

लीग के शुभारंभ पर, लेजेंड 90 लीग के डायरेक्टर शिवैन शर्मा ने कहा, “लेजेंड 90 लीग को लाने में हमें खुशी हो रही है, जिसमें क्रिकेट के महान सितारे एक रोमांचक नए प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। वैश्विक आइकॉन खिलाड़ियों के साथ और 90-बॉल फॉर्मेट के नवाचार के कारण हमें विश्वास है कि यह लीग क्रिकेट की दुनिया में एक नई मिसाल कायम करेगी।”

टीमों में सितारों की मौजूदगी

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम में मार्टिन गप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे, जबकि दिल्ली रॉयल्स टीम में शिखर धवन और रॉस टेलर खेलते दिखेंगे। हरियाणा ग्लैडिएटर्स की कमान हरभजन सिंह संभालेंगे और राजस्थान किंग्स की तरफ से वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो खेलेंगे। दुबई जायंट्स की टीम में पूर्व बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन भी शिरकत करेंगे।

शिखर धवन का उत्साह

दिल्ली रॉयल्स की ओर से खेलने वाले शिखर धवन ने लीग में खेलने को लेकर अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी के साथ एक बड़ी खबर साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस सीजन में, मैं दिल्ली रॉयल्स के लिए लेजेंड 90 लीग में खेलूंगा। मैदान पर अपनी फॉर्म का जादू दिखाने और हर पल को खास बनाने के लिए तैयार हूं। मेरे सभी प्रशंसकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।”

अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी होंगे शामिल

स्टार खिलाड़ियों की इस फेहरिस्त में मोइन अली और मार्टिन गप्टिल जैसे नाम भी शामिल हैं, जो क्रिकेट प्रेमियों को कौशल और रोमांच का अद्भुत अनुभव देंगे। अनोखे फॉर्मेट और दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के साथ, लेजेंड 90 लीग एक बेहतरीन खेल प्रदर्शन का गवाह बनने जा रही है।

 

Tags:

Legend 90 League starts in RaipurShikhar DhawanSuresh Raina and other cricket stars will show their shine.

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT