Live
Search
Home > खेल > हाइट भी नहीं रोक पाई फुटबॉलर बनने का सपना, आज अरबों की संपत्ति का मालिक है ये फुटबॉलर

हाइट भी नहीं रोक पाई फुटबॉलर बनने का सपना, आज अरबों की संपत्ति का मालिक है ये फुटबॉलर

एक छोटा सा लड़का, जिसकी हाइट कम थी, लेकिन पैरों में जादू भरा था. विश्व के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने खास मुकाम हासिल किया है. वे इतने जादुई तरीके से फुटबॉल खेलते हैं कि लोगों ने उनके गोल करने को 'मेसी मैजिक' का नाम दे दिया.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: December 13, 2025 17:11:04 IST

Sports: एक छोटा सा लड़का, जिसकी हाइट कम थी, लेकिन पैरों में जादू भरा था. विश्व के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने खास मुकाम हासिल किया है. 
वे इतने जादुई तरीके से फुटबॉल खेलते हैं कि लोगों ने उनके गोल करने को ‘मेसी मैजिक’ का नाम दे दिया. मेसी अर्जेंटीना के रोसारियो शहर का वो सितारा हैं जिन्होंने खेल जगत में खासतौर पर विश्व फुटबॉल जगत में एक विशेष मिसाल कायम की है.

प्रारंभिक जीवन: छोटे कद का बड़ा सपना

896 गोल, 8 बालोन डी’ओर और अनगिनत रिकॉर्ड्स उनके नाम हैं, लेकिन ये सफलता आसान नहीं थी. 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में जन्मे मेसी का बचपन चुनौतियों से भरा था. उनके पिता एक फैक्ट्री वर्कर और मां क्लीनर थीं. मात्र 5 साल की छोटी-सी उम्र में उन्होंने ग्रैंडोली क्लब से फुटबॉल खेलना शुरू किया, जहां उनके पिता ही कोच थे. 8 साल की उम्र में मेसी ने न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज जॉइन किया, लेकिन ग्रोथ हार्मोन की कमी ने मुश्किलें खड़ी कर दीं. इलाज महंगा था—प्रति माह 500 डॉलर!—जो कम आय वाले परिवार के लिए कराना मुश्किल था. 13 साल की उम्र में वे बार्सिलोना पहुंचे, जहां फुटबॉल क्लब ने उनके इलाज का खर्च उठाया. शुरुआत में ला मासिया अकादमी की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में उन्होंने 21 गोल ठोक दिए. 16 साल की उम्र में उनका फर्स्ट टीम डेब्यू हुआ; वो पल जब दुनिया ने देखा, फुटबॉल का ‘द मैजिशियन’! ​

उपलब्धियों से भरा हुआ करियर 

मेसी का करियर ट्रॉफियों का खजाना है. उन्होंने कुल 46 सामूहिक खिताब जीते हैं; बार्सिलोना के साथ 10 ला लिगा, 4 चैंपियंस लीग, पेरिस सेंट जर्मेन से 2 ‘लीग 1’, और इंटर मियामी से MLS सपोर्टर्स शील्ड व लीग्स कप. इसके अलावा अर्जेंटीना के लिए 2021 कोपा अमेरिका, 2022 फीफा वर्ल्ड कप और 2024 कोपा अमेरिका भी जीते. 
और अगर मेसी के रिकॉर्ड्स की बात करें तो उसमें भी उन्होंने झंडे गाड़ दिए हैं. ला लिगा में सबसे ज्यादा 474 गोल, फुटबॉल इतिहास में 407 असिस्ट, 8 बालोन डी’ओर, 6 गोल्डन शूज मिलने का खिताब  है. 

हालिया सफर: अमेरिका में नया अध्याय

2023 में इंटर मियामी जॉइन किया, जहां डेविड बेकहम ने उन्हें आमंत्रित किया. पहले ही सीजन में उन्होंने लीग्स कप जीता, 2024 में प्लेऑफ डेब्यू और 2025 में MLS कप फाइनल तक पहुंच गए. 

नेट वर्थ

अवॉर्ड्स का खजाना होने के अलावा मेसी अरबों डॉलर संपत्ति के मालिक भी हैं. 2025 में मेसी की संपत्ति 850 मिलियन डॉलर (लगभग 7200 करोड़ रुपये) है, जिसमें इंटर मियामी से सालाना 50-60 मिलियन डॉलर सैलरी, एडिडास के लाइफटाइम डील से 22 मिलियन सालाना (कुल 1 बिलियन डॉलर वैल्यू) MIM होटल्स, मियामी-अर्जेंटीना में रियल एस्टेट, प्ले टाइम टेक फंड और इंटर मियामी में इक्विटी शेयर से होने वाली कमाई शामिल है. 

व्यक्तिगत जीवन और विरासत

मेसी शांत स्वभाव के, डाउन टू अर्थ और परिवार प्रेमी हैं. 2009 में उन्होंने बचपन की दोस्त एंटोनेला रोक्कुज्जो से शादी की जिनसे उनके तीन बेटे हैं. मेसी को UNESCO का ‘बेस्ट ऑफ द बेस्ट’ अवॉर्ड और फोर्ब्स लिस्ट टॉपर में  मिल चुका है. 

MORE NEWS