India News, (इंडिया न्यूज), IND vs AFG Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया ने सीरीज का महला मुकाबला 6 विकेट से जीता था। भारत सीरीज में अफगानिस्तान से 1-0 से आगे है। अगर भारत आज के मुकाबले को जीत लेती है, तो सीरीज पर भारत का कब्जा होगा। वहीं अगर अफगानिस्तान मुकाबले को अपने नाम करती है तो यह T20I में अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ पहला जीत होगा। इस जीत के साथ अफगानिस्तान सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लेगी।
6वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। नवीन-उल-हक ने जादरान के हाथों कोहली को कैच कराया। विराट ने 29 रनों का पारी खेली।
रोहित शर्मा का बीना खाता खोले आउट हो गए। रोहित को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर फजहलहक फारूकी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित पिछले मुकाबले में शून्य पर रनआउट हो गए थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने होंगे।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर गिरा। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 14 रन बनाकर आउट हो गए। गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली।इब्राहिम जादरान ने 8 रनों की पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद नबी ने 14 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन टीम के खाते में जोड़े। मुजीब उर रहमान ने 21 न बनाए। करीम जनत ने 20 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। शिवम दुबे ने 1 विकेट लिया।
भारत को छठी सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई। उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को क्लीन बोल्ड कर दिया। जादरान ने 21 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनात को आउट कर दिया। करीम 10 गेंद पर 20 रन बनाकर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे।
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा। रवि बिश्नोई की गेंद पर रिंकू सिंह ने नबी का कैच पकड़ा। नबी 14 रन बनाकर आउट हो गए।
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा। अक्षर पटेल ने गुलबदीन नायब को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। गुलबदीन नायब ने 57 रनों की शानदार पारी खेली।
शिवम दुबे ने उमरजई को बोल्ड कर दिया। उमरजई 3 रन बनाकर आउट हो गए।
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 10 गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने इब्राहिम को छठे ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। रवि बिश्नोई ने अपनी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 14 रन बनाकर आउट हो गए।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर उतरे हैं। वहीं भारत की तरफ से
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले में विराट कोहली की 14 माह बाद टी20 में वापसी होने जा रही है। वह मोहाली के मैच में नहीं खेले थे। जाहिर इस मुकाबले में सारी निगाहें विराट और पहले मैच में शून्य पर रनआउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…