संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
इंडिया न्यूज: क्रिकेटर बेन स्टोक्स के साथ चोरी का मामला समने आ रहा है। बता दें स्टोक्स के सामना को धोखे से चुरा लिया गया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के साथ ऐसा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। खास बात ये है कि ये घटना उनके साथ उनके ही देश में घटी। इसके बाद स्टोक्स बेहद गुस्से में दिखे, उनका ये गुस्सा ट्वीटक पर देखने को मिल रहा है। बता दें इस घटना के बाद स्टोक्स ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बेन स्टोक्स के साथ चोरी की घटना लंदन के किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन की है, जिसके बाद वो थोड़े परेशान नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा, ” किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर जिसने भी मेरा बैग चुराया है, मैं उम्मीद करता हूं कि उसे मेरे कपड़े नहीं होंगे।”
To who ever stole my bag at King’s Cross train station.
I hope my clothes are to big for you ya absolute ****** 😡— Ben Stokes (@benstokes38) March 12, 2023
IPL 2023 में खेलने के लिए बेन स्टोक्स जल्दी ही भारत में होंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर खुद से जोड़ा है। ऐसी खबर है कि स्टोक्स पूरे सीजन CSK के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम के CEO काशी विश्वनाथन के मुताबिक भी उन्हें BCCI की ओर से ऐसे ही आश्वासन मिले हैं कि इस बार के सीजन में इंग्लिश खिलाड़ियों की पूरी उपलब्धता होगी।
गौरतलब है 31 साल के बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान में खेली टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती वहीं न्यूजीलैंड में उन्हें ड्रॉ खेलना पड़ा। स्टोक्स इंग्लैंड को टी20 चैंपियन बनाने में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। स्टोक्स फॉर्म में तो हैं पर अपनी फिटनेस से भी जूझते रहते हैं। यही वजह है कि IPL 2023 में उनके खेलने पर थोड़ी सस्पेंस की तलवार लटकी दिखती है।
ये भी पढ़ें – WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.