India News (इंडिया न्यूज),LSG VS GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच  रविवार (7 अप्रैल) को खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी में होगा। इससे पहले लखनऊ ने तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 में LSG  को जीत मिली है। वहीं 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैच में जीत दर्ज कर सकी है।

Rohit से मिले Ganguly, मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya को लेकर बोली यह बात

एकाना में LSG का रिकॉर्ड

लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग  में कुल 8 मैच खेले हैं। इन सभी आईपीएल खेलों में, लखनऊ सुपर जायंट्स  ने 4 जीते हैं, 3 हारे हैं, और 1 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।

जानें कब और कहां देखें मैच

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 मैच 21 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स  बनाम गुजरात टाइटंस  आईपीएल 2024 मैच 21 का सीधा प्रसारण, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।