India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 11वें मुकाबले में आज (30 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हैं। मुकाबला लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं आज निकलस पूरन टीम की कप्तानी करेंगे।
Mukhtar Ansari का अंतिम सफर के दौरान घर के बाहर हंगामा, अलर्ट मोड पर पुलिस
निकोलस पूरन करेंगे कप्तानी
निकोलस पूरन विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह टीम की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, रिली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।
Lok Sabha Election 2024: कैसे हुई कांग्रेस सत्ता से दूर? इस गलती का परिणाम आजतक भुगत रही पार्टी
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदूनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
इम्पैक्ट सब: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।