संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
LSG vs PBKS:आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने पंजाब किंग्स से हार को सामना करना पड़ा। यह लखनऊ की सीजन की दूसरी हार है। और पंजाब की तीसरी जीत है। बता दे यह मैच लखनऊ को घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में खेली गई। पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे थे। लखनऊ ने पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
निकोलस पूरन और युधवीर सिंह खाता खोले बिना आउट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत अच्छी रही थी। काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन बनाए थे। मेयर्स 23 गेंदों में 29 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा दो रन, क्रुणाल पांड्या 18 रन बना सके, जबकि निकोलस पूरन खाता खोले बिना आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। वहीं, कृष्णप्पा गौतम एक रन बनाकर और युधवीर सिंह खाता खोले बिना आउट हुए।
केएल राहुल ने खेली 74 रन की बेहतरीन पारी
केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन भी पूरे किए। अपनी पारी में राहुल ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, आयुष बदोनी पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रबाडा को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।
पंजाब की शुरुआत रही खराब
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही। 17 रन तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। अथर्व ताइदे खाता नहीं खोल सके, जबकि प्रभसिमरन सिंह चार रन बनाकर चलते बने। दोनों को युधवीर सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 28 रन की साझेदारी निभाई। मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हरप्रीत सिंह भाटिया ने 22 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। कप्तान सैम करन छह रन, हरप्रीत बराड़ छह रन और जितेश शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए।
सिकंदर रजा ने खेली आक्रमक पारी
सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली और पंजाब के लिए मैच बनाया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर शाहरुख खान और बॉलिंग रवि बिश्नोई कर रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों पर दो-दो रन आए। तीसरी गेंद पर शाहरुख ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 10 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से युधवीर, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
Here are the the Top 5 Fantasy Players from the #LSGvPBKS clash in #TATAIPL 2023 👌👌
How many of them did you have in your Fantasy Team?🤔 pic.twitter.com/DUzXzlAEvu
— IPL Fantasy League (@IPLFantasy) April 15, 2023
सिकंदर रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रजा का स्ट्राइक रेट 39.02 था। उन्होने चार चौके और तीन छक्के की मदद से स्कोर अपने नाम किया था।
A maiden IPL fifty that produced a match-winning outcome for @PunjabKingsIPL in a last-over chase 🙌@SRazaB24 receives the Player of the Match award 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/vAyxu3YCbF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.