Lungi Ngidi Hat-trick In SA20: साउथ अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने इतिहास रच दिया है. बुधवार (7 जनवरी) को SA20 का 16वां मैच डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऐसा कारनामा किया, जो SA20 लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. लुंगी एनगिडी ने प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक लेने का कारनामा किया, जो इससे पहले इस लीग में कभी नहीं हुआ था.
इसके बाद से ही दुनिया भर में उनकी चर्चा होने लगी. आज के समय में विश्व क्रिकेट में ज्यादातर लोग लुंगी एनगिडी से वाकिफ हैं. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई परेशानियों का सामना किया है. एक समय पर लुंगी एनडिगी ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था, लेकिन तब उनके परिवार में आर्थिक संकट था. लुंगी एनगिडी ने बल्लेबाज बनने का सपना देखा था, लेकिन हालातों ने उन्हें तेज गेंदबाज बना दिया. पढ़ें उनकी स्ट्रगल स्टोरी…
दूसरों के घर में बर्तन मांजती थी मां
क्रिकेटर बनने से पहले लुंगी एनगिडी का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता. एनगिडी की मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजने के लिए जाती थी, जिससे परिवार का खर्च चल सके. उनके पिता एक स्कूल में मेंटेनेंस का काम करते थे. लुंगी एनगिडी ने बचपन में बल्लेबाज बनने का सपना देखा था, लेकिन उनके पास बैट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने बल्लेबाज बनने का सपना छोड़ दिया और गेंदबाजी शुरू कर दी. अब उन्होंने SA20 में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.
Three balls. Three wickets. One historic shift in reality. 👑 Lungi Ngidi just produced the ultimate Switch Game Changer#BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/8ipLkAJPji
— Betway SA20 (@SA20_League) January 7, 2026
SA20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
लुंगी एनगिडी SA20 लीग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ यह कारनामा किया. डर्बन सुपर जायंट्स की इनिंग के दौरान 18वें ओवर में लुंगी एनगिडी गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने अपने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया. सबसे पहले उन्होंने डेविड वीजे को आउट किया, फिर सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया. इसके बाद गेराल्ड कोएट्जी को को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की.
IPL 2026 में किस टीम से खेलेंगे एनगिडी?
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी IPL 2026 में भी खेलते नजर आएंगे. वह इस सीजन IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलेंगे. IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लुंगी एनगिडी को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.