Live
Search
Home > खेल > मलेशिया ओपन में भारतीयों की दमदार शुरुआत, पीवी सिंधू-सात्विक, चिराग का जीत से आगाज

मलेशिया ओपन में भारतीयों की दमदार शुरुआत, पीवी सिंधू-सात्विक, चिराग का जीत से आगाज

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी कीजोड़ी ने नए सत्र की जीत से शुरुआत करते हुए बुधवार को मलेशिया ओपन में जीत से शुरुआत की.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 7, 2026 17:14:41 IST

Mobile Ads 1x1
नई दिल्ली. चोटिल होने के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने शानदार वापसी की और मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की.  बुधवार को सिंधू ने अपने पहले राउंड के मुकाबले में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को हराया. 30 साल की सिंधू पिछले साल अक्टूबर में पैर की गंभीर चोट के कारण सभी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं से बाहर हो गई थीं. 

सिंधू ने अपने मुकाबले की शुरुआत में ही आक्रामक खेल दिखाया और अपने विरोधी खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा. पहले गेम में उन्होंने 21-14 से जीत हासिल की, जबकि दूसरे गेम में खेल काफी चुनौतीपूर्ण रहा. सुंग शुओ युन ने कई बार मैच में पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन सिंधू ने खेल को आसानी से संभाला और नियंत्रि 22-20 से दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम किया. यह मुकाबला कुल 51 मिनट तक चला.

सात्विक चिराग भी जीते

महिला एकल के साथ-साथ भारतीय पुरुष युगल भी मलेशिया ओपन में शानदार शुरुआत करने में सफल रहे. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने भी अपने पहले राउंड के मुकाबले में जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया. यह जोड़ी पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार कर रही है और आगामी टूर्नामेंटों में भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

सिंधू की मेहनत रंग लाई

पीवी सिंधू की यह जीत न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों के लिए भी उत्साहजनक है. चोट से वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन सिंधू ने साबित कर दिया कि सही तैयारी, मानसिक मजबूती और मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है.  लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन और कड़ी ट्रेनिंग के बाद, उनका यह मुकाबला मजेदार रहा.

MORE NEWS