संबंधित खबरें
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
कौन है आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी? आखिर नाम चौंका देगा
'मैंने एक विरासत छोड़ी है', हार के साथ शानदार सफर का अंत! राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा
'पैसों की बात…', ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, जानिए विस्फोटक बल्लेबाज ने क्या कहा?
India Today (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker On Marriage: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर किसी ऐक्ट्रेस से कम नहीं है। उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों का बोल्डनेस फीका पर जाता है। ऐसे में हमेशा सोशल मीडिया पर उनके बॉलीवुड में जाने और शादी करने की चर्चा जोड़ पकड़ लेती है। इन सभी सवालों के जवाब पर मनु भाकर ने बेबाकी से अपनी बात रखी है। दरअसल वो रविवार को अपने गांव गोरिया में गोकुलधाम गोशाला पहुंचीं थी। तभी मीडिया ने शादी को लेकर और बॉलीवुड में जाने के सवाल पूछे थे।
मनु भाकर ने कहा है कि वो फिल्मों से दूर रहेंगी और उनका पूरा फोकस खेलों पर होगा। मनु भाकर रविवार को झज्जर अपने गांव गोरिया में गोकुलधाम गोशाला पहुंचीं। उनके साथ उसकी मां सुमेधा और पिता रामकिशन भी थे। यहां जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और एडीसी सलोनी शर्मा के नेतृत्व में मनु का स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनु भाकर ने बॉलीवुड में जाने की बातों को सिरे से नकार दिया। बॉलीवुड में करियर बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें खेल बहुत पसंद है और बाद में थोड़ा बहुत कोचिंग भी करूंगी। वहीं शादी के सवाल पर मनु शर्माते हुए कहतीं हैं कि अभी इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है। भगवान जो भी करेंगे, वही होगा।
बांग्लादेश ने रचा इतिहास, रावलपिंडी में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
#WATCH | Jhajjar, Haryana: Indian Shooter & double Olympic medalist Manu Bhaker receives a grand welcome on her arrival at her maternal grandparent’s residence in Khanpur Khurd. pic.twitter.com/nqqmlFnpIO
— ANI (@ANI) August 25, 2024
इससे पहले जब पेरिस ओलंपिक के समापन पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा एक साथ दिखे थे, तो इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर चर्चाओं ने जोड़ पकड़ लिया था। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दोनों ने 16-10 से इस मैच में जीत हासिल की थी। इसी के साथ मनु भारत की ऐसी निशानेबाज भी बन गईं थीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते थे।
Hardik Pandya से छिनेगी कप्तानी? इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं रोहित शर्मा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.