संबंधित खबरें
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
India News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Ramp Walk: पेरिस में ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय एथलिट मनु भाकर ने 2 कांस्य पदक जीतकर चर्चा में आई थी। जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में मनु भाकर ने एक फैशन शो में रैंप वॉक करके इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। इससे पहले वह केबीसी समेत कई मशहूर इवेंट में नजर आ चुकी हैं। अब एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मनु भाकर ने कहा कि मैं नवंबर में फिर से ट्रेनिंग शुरू करने जा रही हूं। मैं सभी इवेंट और मैचों पर कड़ी नजर रखूंगी, लेकिन मेरा ध्यान ज्यादातर 10 मीटर और 25 मीटर कैटेगरी पर रहेगा। जहां तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की बात है तो मैं अगले साल होने वाले इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हूं। दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 गेम्स 11 अगस्त को संपन्न हुए, जिसके बाद मनु भाकर ने किसी ट्रेनिंग या इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है। इस विषय पर मनु ने बताया कि उनके कोच ने पहले ही प्लान कर लिया था कि वह ओलंपिक के बाद मुझे 3 महीने का ब्रेक देंगे।
#WATCH | Delhi | Olympic medallist shooter Manu Bhaker walks the ramp at Lakme Fashion Week pic.twitter.com/ozfPv0JJUT
— ANI (@ANI) October 11, 2024
मनु भाकर ने आगे कहा कि मैं चोटिल भी हो गई थी, जिसके कारण ब्रेक का फैसला पहले ही ले लिया गया था, चाहे मुझे ओलंपिक में पदक मिले या नहीं। भारत की इस ओलंपिक स्टार ने इस बात पर भी बात की कि उन्हें लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है। वह अब घर का बना खाना खा पा रही हैं, जो उन्हें बहुत स्वादिष्ट लगता है।
#WATCH | Olympic medallist shooter Manu Bhaker says, “I will be back for the training in November and to the match maybe by next year…I will follow all the games thoroughly… but my eyes will be on 10 mtrs, 25 mtrs…I am happy that I got a chance to spend time with my family… pic.twitter.com/UT3CiJDEZ3
— ANI (@ANI) October 14, 2024
बता दें कि, अगले साल मिस्र के काहिरा में शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है और उससे पहले मनु भाकर के पास अभ्यास के लिए करीब एक साल का समय बचा है। मनु शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार की मेडलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने 2022 में गोल्ड और 2023 में सिल्वर मेडल जीता था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.