India News (इंडिया न्यूज), RR vs RCB, Virat Kohli: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगुलुरु को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ मैच के शतकवीर विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। विराट ने इस मैच में 67 गेंदों पर शतक जड़ा और 72 गेंदों पर 113 रन बनाए।

विराट कोहली का आठवां आईपीएल शतक

विराट कोहली का आठवां आईपीएल शतक व्यर्थ चला गया। शनिवार को आईपीएल 2024 के एकतरफा मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। कोहली (72 गेंदों पर नाबाद 113 रन) ने 67 गेंदों पर अपना शतक बनाया। यह आईपीएल के इतीहास का सबसे धीमा शतक है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (33 गेंदों पर 44 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की।

Rohit से मिले Ganguly, मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya को लेकर बोली यह बात

स्पिनर्स ने निभाई अहम भूमिका

राजस्थान रॉयल्स के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल (4 ओवर में 2/34) और रविचंद्रन अश्विन (4 ओवर में 0/28) ने विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम करने का काम किया। रॉयल्स ने लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते और छह विकेट शेष रहते पूरा कर लिया, जिसमें जोस बटलर ने नाबाद 100 रन बनाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 69 रन बनाए।

कोहली के सर्वाधिक आईपीएल शतक

8-विराट कोहली
6 – क्रिस गेल
6 – जोस बटलर
4- केएल राहुल
4 – डेविड वार्नर
4 – शेन वॉटसन

हार में सर्वाधिक शतक

3-विराट कोहली
2- हाशिम अमला
2- संजू सैमसन