Live
Search
Home > खेल > अब 145 KM से गेंद फेंकना मुश्किल… एशेज के तीसरे टेस्ट में वापसी पर संदेह, मार्क वुड ने खुद दिया अपडेट

अब 145 KM से गेंद फेंकना मुश्किल… एशेज के तीसरे टेस्ट में वापसी पर संदेह, मार्क वुड ने खुद दिया अपडेट

Mark Wood Injury Update: मार्क वुड ने बताया कि अब उनका शरीर तेज रफ्तार से गेंदबाजी का दबाव नहीं झेल पा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ चीजें पहले जैसी नहीं रहती हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 4, 2025 15:32:40 IST

Mark Wood Injury Update: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में दूसरा एशेज टेस्ट खेला जा रहा है. इस बीच इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. मार्क वुड ने एशेज के तीसरे टेस्ट में अपनी वापसी पर संदेह जताया है. मार्क वुड दूसरे एशेज टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. अब उनके तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलने की संभावना कम हो गई है. वह एशेज के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे. 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्क वुड ने खुद कबूल किया कि अब 145 किमी की स्पीड से गेंद फेंकना मुश्किल हो गया है. अभी उनका शरीर इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी का दबाव नहीं झेल पा रहा है. ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान मार्क वुड ने चैनल 7 से बातचीत की. इस दौरान वुड ने संकेत दिया कि वे 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

मार्क वुड ने क्या कहा?

मार्क वुड ने गुरुवार को गाबा टेस्ट के पहले दिन चैनल 7 से बातचीत करते हुए कहा कि वहां (एडिलेड के लिए)  मौका तो है, लेकिन हकीकत में देखें तो उनकी वापसी मेलबर्न या उसके बाद सिडनी टेस्ट में अधिक संभावित लगती है. वुड ने कहा कि पहले उन्हें घुटने के ब्रेस से छुटकारा पाना होगा, तभी वे सामान्य रूप से चल पाएंगे. मार्क वुड ने यह भी बताया कि वे घुटने के दर्द को कम करने के लिए पेन-किलर इंजेक्शन ले रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि उम्र बढ़ने के साथ चीजें पहले जैसी नहीं रहतीं. वुड ने आगे कहा, ‘अपने करियर में मैंने हिम्मत दिखाने की कोशिश की है और वापसी करते हुए अपनी रफ्तार को हर बार बढ़ाने की कोशिश की है, लेकिन अब मेरी उम्र बढ़ रही है. मेरा शरीर पहले की तरह इसे नहीं झेल पा रहा, लेकिन मैं कोशिश करता रहूंगा.’ वुड ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे टीम के लिए दौड़ लगाते रहें और एक अच्छे टीम मैन बन सकें. उन्होंने कहा कि वे हर दिन फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं. वुड ने उम्मीद जताई कि वे जल्दी ही ठीक होकर वापसी करेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुए इंजर्ड

बता दें कि मार्क वुड फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई थी. 15 महीने तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के बाद मार्क वुड ने पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में वापसी की. हालांकि वुड ने उस मैच में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं ले पाए. उनके घुटने में दर्द हो रहा था, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर के पास भेजा. तब से वुड घुटने पर सपोर्ट ब्रेस पहनकर चल रहे हैं. बता दें कि मार्क वुड अपनी तेज और धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

विल जैक्स ने ली वुड की जगह

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट खेला जा रहा है. पहले मैच में घुटने में दर्द के कारण मार्क वुड बाहर हो गए थे. इसके चलते दूसरे एशेज टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विल जैक्स ने उनकी जगह ली. बता दें कि इस एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?