इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL2022 का 34वां मुकाबला आज Delhi Capitals और Rajasthan Royals के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराकर इस मैच में उतर रही है। दिल्ली की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में हैं और

लगभग हर मैच में दिल्ली को ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर को हराकर यहाँ पहुंची है। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी इस साल कमाल की फॉर्म में हैं और अब तक आईपीएल 2022 में 2 शतक जड़ चुके हैं।

इसलिए इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 155 रन हैं। जोस बटलर 99 रन बनाकर और संजू सैमसन 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

हेड टू हेड में बराबरी का मुकाबला

आईपीएल में यें दोनों टीमें अब तक कुल 24 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 मुकाबले जीते हैं। अब देखना यह होगा कि आज का मुकाबला जीतकर कौन सी टीम आगे निकलती है।

इन दोनों ही टीमों के पास काफी विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जो कभी मैच का रूख पूरी तरह बदलने की क्षमता रखते हैं। इसलिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हल्के में नहीं ले सकती। दर्शकों को इन दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

DC की प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

RR की प्लेइंग-11

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

Rajasthan Royals

ये भी पढ़ें : चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ बिना कोई गेंद खेले ही Kieron Pollard ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि डिविलियर्स भी रह गए पीछे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube