Live
Search
Home > क्रिकेट > IND vs NZ: आखिरी टी20 से पहले कीवी गेंदबाज ने भरी हुंकार, अभिषेक शर्मा के लिए कर रहे प्लान तैयार, बोले- हम उन्हें…

IND vs NZ: आखिरी टी20 से पहले कीवी गेंदबाज ने भरी हुंकार, अभिषेक शर्मा के लिए कर रहे प्लान तैयार, बोले- हम उन्हें…

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. आखिरी टी20 मैच से पहले मैट हेनरी ने उनके लिए प्लान तैयार किया है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 30, 2026 16:46:49 IST

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, पहले 3 मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद एकमात्र चौथे टी20 में कीवी टीम ने भारत पर दबदबा बनाया. लेकिन सबसे दिलचस्प टक्कर भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के बीच रही है. जहां अभिषेक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर लगातार दबाव बना रहे हैं, वहीं हेनरी अनुशासन और सटीकता के दम पर उन्हें रोकने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं 5वें टी20 मैच से पहले मैट ने क्या कहा है.

मैट हेनरी ने अभिषेक की फॉर्म की तारीफ करते हुए माना कि उन्हें गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है. मीडिया से बातचीत में हेनरी ने कहा, “अभिषेक पिछले दो सालों से शानदार खेल रहे हैं और न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी लगातार गेंदबाजों पर हमला कर रहे हैं. हमारे लिए जरूरी है कि हम उन्हें किस तरह दबाव में रखें.”

मैट हेनरी उतने प्रभावशाली नहीं

हेनरी ने आगे बताया कि ऐसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ मानसिक मजबूती बेहद जरूरी होती है. अगर किसी ओवर में रन ज्यादा भी बन जाएं, तो घबराने के बजाय वापसी करना अहम है. उनके अनुसार, सफलता की कुंजी सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाजी में छिपी  है. मैट हेनरी ने भले इस सीरीज में बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया है लेकिन वह कीवी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की गिनती में गिने जाते हैं.

अभिषेक शर्मा की बेहतरीन बैटिंग

 बता दें कि पिछले दो वर्षों में अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. उनकी निडर बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता ने भारत को कई मैचों में मजबूत शुरुआत दिलाई है.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी उन्होंने अपनी दमदार पारियों से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > IND vs NZ: आखिरी टी20 से पहले कीवी गेंदबाज ने भरी हुंकार, अभिषेक शर्मा के लिए कर रहे प्लान तैयार, बोले- हम उन्हें…

IND vs NZ: आखिरी टी20 से पहले कीवी गेंदबाज ने भरी हुंकार, अभिषेक शर्मा के लिए कर रहे प्लान तैयार, बोले- हम उन्हें…

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. आखिरी टी20 मैच से पहले मैट हेनरी ने उनके लिए प्लान तैयार किया है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 30, 2026 16:46:49 IST

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, पहले 3 मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद एकमात्र चौथे टी20 में कीवी टीम ने भारत पर दबदबा बनाया. लेकिन सबसे दिलचस्प टक्कर भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के बीच रही है. जहां अभिषेक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर लगातार दबाव बना रहे हैं, वहीं हेनरी अनुशासन और सटीकता के दम पर उन्हें रोकने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं 5वें टी20 मैच से पहले मैट ने क्या कहा है.

मैट हेनरी ने अभिषेक की फॉर्म की तारीफ करते हुए माना कि उन्हें गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है. मीडिया से बातचीत में हेनरी ने कहा, “अभिषेक पिछले दो सालों से शानदार खेल रहे हैं और न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी लगातार गेंदबाजों पर हमला कर रहे हैं. हमारे लिए जरूरी है कि हम उन्हें किस तरह दबाव में रखें.”

मैट हेनरी उतने प्रभावशाली नहीं

हेनरी ने आगे बताया कि ऐसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ मानसिक मजबूती बेहद जरूरी होती है. अगर किसी ओवर में रन ज्यादा भी बन जाएं, तो घबराने के बजाय वापसी करना अहम है. उनके अनुसार, सफलता की कुंजी सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाजी में छिपी  है. मैट हेनरी ने भले इस सीरीज में बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया है लेकिन वह कीवी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की गिनती में गिने जाते हैं.

अभिषेक शर्मा की बेहतरीन बैटिंग

 बता दें कि पिछले दो वर्षों में अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. उनकी निडर बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता ने भारत को कई मैचों में मजबूत शुरुआत दिलाई है.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी उन्होंने अपनी दमदार पारियों से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है.

MORE NEWS