संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
India News(इंडिया न्यूज), Men’s Emerging Asia Cup: पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीत लिया है। कोलंबो में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 224 रन ही बना सकी।
Tayyab Tahir's amazing 108 & Sufiyan Muqeem's 3 wickets powered Pakistan 'A' to a big win against India 'A' in the finals of #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup! Pakistan 'A' posted a total of 352. In reply, the India could only manage 224, but it was a valiant effort nonetheless! #ACC pic.twitter.com/ygesEuKHgT
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 23, 2023
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए ने शानदार शुरुवात की। पाकिस्तान ए की ओपनिंग साझोदारी 121 रन की थी। पाकिस्तान के लिए सबसे जयादा रन तैयब ताहिर ने शानदार शतकीय पारी खेली। ताहिर ने 71 गेंदो में 108 रन बनाए, जिसमे 4 छक्के और 12 चौके शामिल है। सईम अयूब ने 59 रन बनाए , साहिबजादा फरहान ने 65 रन बनाए, ओमैर यूसुफ ने 35 रन बनाए, मोहम्मद हारिस ने 2 रन बनाए, मुबासिर खान ने 35 रन बनाए, मेहरान मुमताज ने 13 रन बनाए, मोहम्मद वसीम ने 17 रन बनाए, सुफियान मुकीम ने 4 रन बनाए।
A fantastic hundred for Tayyab Tahir!
The right-handed batsman played some eye-catching shots on his way to a cool 108. His knock has helped Pakistan 'A' to a huge total of 352! #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/sC8QGZgMnL— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 23, 2023
भारत की गेंदबाजी की बात करे तो भारत ए के लिए राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने दो-दो विकेट लिए। हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधू ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी। भारत के तरफ से अभिषेक शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। अभिषेक ने 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।बी साई सुदर्शन ने 29 रन बनाए, निकिन जोस ने 11 रन बनाए, यश ढुल ने 39 रन बनाए, रियान पराग ने 14 रन बनाए, निशांत सिंधु ने 10 रन बनाए, ध्रुव जुरेल ने 9 रन बनाए, मानव सुथार ने 7 रन बनाए, युवराजसिंह डोडिया ने 5 रन बनाए, हर्षित राणा ने 13 रन बनाए, राजवर्धन हंगरगेकर ने 11 रन बनाए।
पाकिस्तान का यह इमर्जिंग एशिया कप का लगातार दूसरा खिताब है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2019 में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तान लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। उनसे पहले श्रीलंका ने ऐसा किया था। श्रीलंका ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था। 2013 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। पहले संस्करण में भारत ने सूर्यकुमार की कप्तानी में खिताब जीता था। अब तक कुछ पांच संस्करण खेले गए हैं और टीम इंडिया सिर्फ एक बार (2013) ही जीत पाई है। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दो-दो बार खिताब जीते हैं।
भारत: बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.