MI vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के 69वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। मुकाबला मुंबई के घरेलू मौदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए है। अब मुंबई को जीत के लिए 201 रन बनाने होंगे। हैदराबाद के लिए विव्रांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
Innings break!
An excellent opening partnership powers @SunRisers to 2️⃣0️⃣0️⃣ in the first innings 🙌
A big chase coming up for @mipaltan. Will they get the 2️⃣ crucial points?
Scorecard ▶️ https://t.co/vJfkI6nj57 #TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/ZaduLRi28O
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
विव्रांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की शुरुवात शानदार रही। हैदराबाद के ओपनरस विव्रांत शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी हुई। विव्रांत शर्मा ने 47 गेंदो में 69 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और एक छक्का शामिल है। वहीं मयंक अग्रवाल ने 46 गेंदो में 83 रन बनाए। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पाया और एक के बाद एक विकेटों का पतन होता रहा। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन का बल्ला भी आज खामोश रहा, क्लासेन 13 गेंदो पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स 1 रन, ऐडन मार्करम 18 रन, सनवीर सिंह 4 रन बनाए। वहीं हैरी ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
For his authoritative 83(46) with the bat, @mayankcricket becomes our 🔝 performer from the first innings of the #MIvSRH clash in the #TATAIPL 👌🏻👌🏻
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/hyGpRxvQkq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
वहीं अगर मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो अकाश मधवाल ने कमाल का प्रर्दशन किया। मधवाल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। मधवाल के अलावा किसी भी गेंदबाज का प्रर्दशन ठिक नहीं था। क्रिस जॉर्डन ने 1 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और अकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : ऋतिक शौकीन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।
सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, विव्रांत शर्मा, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नितीश रेड्डी।
इम्पैक्ट प्लेयर : टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.