India News (इंडिया न्यूज़),Mitchell Marsh:ऑस्ट्रेलिया का नया टी-20 कप्तान मिचेल मार्श को बनाया गया है। साउथ अफ्रीका में 3 टी-20 मैच का सिरीज 30 अगस्त से खेला जाएगा। जहां टी-20 में टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगा। साउथ अफ्रीका में टीम 3 टी-20 और 5 वनडे खेलेगी। वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को टी-20 से आराम दिया गया है। जून 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए मार्श को ही टीम का परमानेंट टी-20 कप्तान भी बनाया जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम में लेफ्ट आर्म पेसर स्पेंसर जॉनसन को मौका मिला है। उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में जगह मिली। उनके साथ ही मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी को भी टी-20 का हिस्सा बनाया गया। शॉर्ट बिग-बैश लीग के पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, जबकि हार्डी ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं।

30 अगस्त से शुरु होगा टी-20 सिरीज

मिचेल मार्श को फिलहाल टी-20 टीम का परमानेंट कप्तान नहीं बनाया गया है। वह साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी-20 के लिए ही कप्तान रहेंगे। साउथ अफ्रीका में 3 टी-20 मैच 30 अगस्त, एक सितंबर और 3 सितंबर को खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया फिर वनडे वर्ल्ड कप तक कोई भी टी-20 नहीं खेलेगा। वर्ल्ड कप के बाद टीम भारत में ही 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी।

फुल टाइम टी-20 कप्तान बन सकते हैं मिचेल मार्श

2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आरोन फिंच टीम के कप्तान थे। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी-20 नहीं खेला, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए टी-20 कप्तान का नाम भी जारी नहीं किया। अब मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है, कमिंस पर वनडे और टेस्ट की जिम्मेदारी को देखते हुए मार्श को ही फुल टाइम टी-20 कप्तान भी रखा जा सकता है।


मिचेल मार्श (कप्तान), 
सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें-IND vs WI: पूरन के तूफानी पारी ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज 2-0 से हुआ आगे