Live
Search
Home > खेल > एशेज में मिचेल स्टार्क का कारनामा… बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, वसीम अकरम को छोड़ा पीछे

एशेज में मिचेल स्टार्क का कारनामा… बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, वसीम अकरम को छोड़ा पीछे

Mitchell Starc World Record: मिचेल स्टार्क ने एशेज के दूसरे टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-04 12:22:36

Mitchell Starc World Record: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है. दरअसल, स्टार्क और अकरम दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभी तक 414-414 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने  104 टेस्ट मैच में कुल 414 विकेट लिए हैं. वहीं, स्टार्क ने 102वें टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया है.
ब्रिस्बेन के गाबा में गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट शुरू हो गया है. यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के शुरुआत में मिचेल स्टार्क ने अपने 2 ओवरों में 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. बता दें कि उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है.

पहले ही ओवर में लिया विकेट

गाबा में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने के लिए आए और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट को डक पर आउट कर दिया. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर में ओली पोप को भी पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ ही स्टार्क ने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. पिछले मैच में भी मिचेल स्टार्क ने एशेज के टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. उस मैच में स्टार्क ने दोनों पारियों के पहले ओवर में ही विकेट चटकाए. 

पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

मिचेल स्टार्क टेस्ट इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक पहले ओवर में 26 विकेट चटकाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन का नाम है, जिन्होंने 19 विकेट झटके हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के केमार रोच ने पहले ओवर में 10 विकेट लिए हैं. मिचेल स्टार्क डे नाइट टेस्ट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. 15वां मैच खेल रहे स्टार्क ने अभी तक 83 विकेट झटके हैं. दूसरे नंबर के पैट कमिंस के 43 विकेट ही हैं.

मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर 

मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने 102वें टेस्ट मैच तक 414 विकेट चटकाए हैं. हालांकि विकेट का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि अभी वह अपना 102वां टेस्ट खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 26.56 की औसत विकेट चटकाए हैं. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 3 बार 10, 17 बार 5 और 20 बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 58 रन खर्च कर 7 विकेट लेना है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?