Live
Search
Home > क्रिकेट > Mohammed Siraj: T20 में सिराज का तूफान, वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाज़ों पर कहर – क्या खुलेगा टीम इंडिया का दरवाज़ा?

Mohammed Siraj: T20 में सिराज का तूफान, वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाज़ों पर कहर – क्या खुलेगा टीम इंडिया का दरवाज़ा?

Mohammed Siraj Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद सिराज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार घातक गेंदबाज़ी कर T20 में अपनी दावेदारी मज़बूत कर रहे हैं. अब नज़रें चयनकर्ताओं पर हैं - क्या यह प्रदर्शन उन्हें वर्ल्ड कप 2026 की रेस में वापस ला पाएगा?

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 14, 2025 17:07:58 IST

SMAT 2025: तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज फिलहाल भारतीय टीम में सिर्फ़ रेड-बॉल क्रिकेट तक सीमित हैं और टेस्ट मैचों में ही नज़ररहे हैं. उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जा चुका है, जबकि T20 फ़ॉर्मेट से भी वह काफ़ी समय से दूर हैं. साफ़ तौर पर कहें तो सिराज इस वक्त भारत की व्हाइटबॉल योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं.

उधर, 2026 का T20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है, और टीम में जगह पाने की होड़ बेहद कड़ी है. मौजूदा हालात में सिराजसिर्फ़ भारतीय T20 टीम से बाहर हैं, बल्कि चयनकर्ताओं की प्राथमिक सूची में भी उनका नाम शामिल होता नहीं दिख रहा. इसके बावजूद, दिलचस्प बात यह है कि सिराज लगातार T20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करतेरहे हैं.

मुंबई के बाद राजस्थान पर भी सिराज का कहर, गेंद से फिर मचाया धमाल

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सिराज ने मुंबई के खिलाफ 3.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे वह टॉप पर पहुंच गए. अब, राजस्थान के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए. सिराज वर्ल्ड कप से पहले T20 में लगातार खुद को साबित कर रहे हैं. यह देखना बाकी है कि सिलेक्टर्स उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में मौका देंगे या नहीं.

क्या अब बदलेगा सिलेक्टर्स का नजरिया?

सिलेक्टर्स को मोहम्मद सिराज पर ज़रूर नज़र रखनी चाहिए. हालांकि सिराज अभी T20 की योजनाओं में नहीं हैं, लेकिन अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें मौका मिल सकता है. हालांकि, इसके चांस काफी कम हैं.

सिराज का अंतरराष्ट्रीय करियर

31 साल के मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट, 47 वनडे और 16 T20I मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 139, वनडे में 73 और T20I में 14 विकेट लिए हैं. उन्होंने IPL में भी 108 मैच खेले हैं और 109 विकेट लिए हैं.

MORE NEWS