Live
Search
Home > खेल > Mohammed Shami Ignored: मोहम्मद शमी को किया इग्नोर तो भड़क उठे फैंस, जानें कौन-कौन है टीम में शामिल?

Mohammed Shami Ignored: मोहम्मद शमी को किया इग्नोर तो भड़क उठे फैंस, जानें कौन-कौन है टीम में शामिल?

Mohammed Shami Ignored: मोहम्मद शमी को एक बार फिर से टीम में नहीं लेने पर फैंस भड़क उठे. उन्होंने सेलेक्टर्स को जवाब देने को कहा. यहां देखें टीम के प्लेयर्स की जानकारी.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 3, 2026 21:21:52 IST

Mobile Ads 1x1

Mohammed Shami Ignored: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ODI सीरीज में एक बार फिर से मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. शमी को एक बार फिर से सिलेक्टर्स ने नज़रअंदाज़ कर दिया. BCCI ने शनिवार 3 दिसंबर को 15 मेंबर वाली टीम अनाउंस की, जिसमें मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई. ब्लैककैप्स के खिलाफ़ ODI के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था, जिसका मतलब है कि इंडिया को अटैक को लीड करने के लिए किसी एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी की ज़रूरत थी.

बंगाल के लिए डोमेस्टिक सीज़न में बहुत मेहनत करने के बाद शमी को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के दौरान वापसी की उम्मीद थी. 35 साल के इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले 2025-26 कैंपेन के दौरान चार रणजी ट्रॉफी गेम्स में 20 विकेट लिए थे.

शमी के पिछले दिनों के सफर पर नजर

बंगाल के SMAT कैंपेन के खराब होने के बावजूद शमी ने सात मैचों में 14.93 के एवरेज से 16 विकेट लिए. VHT में नौ मैचों में पेसर ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं, जिससे बंगाल को अब तक खेले गए चार में से तीन गेम जीतने में मदद मिली है. शमी ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कैंपेन में खेला था, जहां वह टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे. उनके नाम नौ विकेट थे. तब से शमी भारतीय टीम से बाहर हैं. वे इंग्लैंड टूर, ऑस्ट्रेलिया व्हाइट-बॉल टूर और घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए.

शनिवार को हुए सिलेक्शन से पहले शमी के कैंप ने भरोसा जताया था कि पेसर को ब्लैककैप्स के खिलाफ तीन मैचों के लिए एक ऑप्शन के तौर पर देखा जाएगा. भारत ने इसके बजाय सिराज को लीडर बनाने का फैसला किया है. शमी को टीम में नहीं लेने से उनके फैंस नाराज हो गए और गौतम गंभीर से जवाब मांगा. दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को ही मौका दिया गया है. ईशान किशन और सरफराज खान के नाम पर भी चर्चा थी लेकिन बोर्ड ने पंत पर भरोसा जताया.

पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा

बता दें कि टीम में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की वापसी हुई. न्यूज़ीलैंड ODI सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया.

MORE NEWS

More News