India News (इंडिया न्यूज), Mohammed Shami reacts on PM Modi tweet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर भारतीया खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। एकदिवसीय विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया था। जिसके बाद आज (मंगलावर) उन्होंने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी लेकर ट्वीट किया था। जिसपर शमी का काफी खुबसुरत रिएक्शन देखने को मिला।
ALSO READ: तेज गेंदबाज नील वैगनर ने की संन्यास की घोेषणा, यहां देखें टेस्ट करियर के आंकड़े
मोहम्मद शमी का रिएक्शन
मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सर से मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक व्यक्तिगत नोट प्राप्त करना एक अद्भुत आश्चर्य था। उनकी दयालुता और विचारशीलता वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखती है। इस दौरान आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मोदी सर। मैं अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। आपकी निरंतर शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद”
पीएम मोदी का ट्वीट
बता दें कि पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को टैग करते हुए लिखा था कि ” मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ ! मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर विजय पा लेंगे।” बता दें कि शमी इन दिनों अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का ऑपरेशन हुआ है। जिसकी वजह से वह इस बार आईपीएल से भी बाहर हैं।
ALSO READ: साक्षी और विनेश दिखा सकती हैं ओलंपिक में दम, WFI के फैसले से बजरंग को भी मिला मौका