Mohammad Siraj Captain: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को घरेलू क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हैदराबाद की टीम ने सिराज को कप्तान बनाने का फैसला लिया है. वह रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद की टीम का कमान संभालेंगे. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और छत्तीसगढ़ के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए हैदराबाद की कमान दी गई है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद की टीम एलीट ग्रुप-डी में शामिल है. इस ग्रुप में हैदराबाद ने अभी तक 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.
इस घरेलू टूर्नामेंट में हैदराबाद को लीग के आखिरी दो मैच खेलने हैं. इसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. हैदराबाद की टीम मुंबई के खिलाफ 22 जनवरी को मुकाबला खेलेगी, जबकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ उसका दूसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. ये दोनों ही मैच हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है.
एक्शन में होंगे मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मुंबई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे. इससे पहले वह हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वे भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेल रहे थे. फिलहाल मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि वह इस सीरीज में ज्यादा असर नहीं डाल पाए हैं. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी (रविवार) को इंदौर में खेला जाएगा, जिसमें सिराज खेलते दिखाई देंगे. इसके बाद वह सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा, जिसमें वह 18 जनवरी को एक्शन में दिखेंगे. इस मैच के बाद मोहम्मद सिराज रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे.
सिराज का क्रिकेट करियर
31 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभी तक भारत के लिए कुल 109 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 45 टेस्ट, 48 वनडे और 16 टी20 शामिल हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो मोहम्मद सिराज ने कुल 88 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिनमें 26.44 की औसत से 309 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में हैदराबाद की टीम को अगले 2 मुकाबलों में कप्तान सिराज से ज्यादा उम्मीदें होंगी.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए हैदराबाद का स्क्वाड
मोहम्मद सिराज (कप्तान), राहुल सिंह (उपकप्तान), सीवी मिलिंद, तनाय त्यागराजन, रोहित रायडू, के हिमातेजा, ए वरुण गौड़, एम अभिराथ रेड्डी, राहुल रादेश (विकेटकीपर), अमन राव पेराला, सीटीएल रक्षन रेड्डी, एन नितिन साई यादव, कनाला नितेश रेड्डी, साई प्रज्ञाय रेड्डी (विकेटकीपर), बी पुन्नैया.