संबंधित खबरें
Champions Trophy 2025: कल से मिनी वर्ल्ड कप का आगाज, आसानी से कहां और कैसे देखें Live Streaming?
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दुबई से लौटा टीम का सबसे मजबूत पिलर, सदमे में भारतीय फैंस
Delhi Open 2025: किरियन जैक्वेट ने बिली हैरिस को हराकर जीता शानदार एकल खिताब
Champions Trophy: नबी की अगुवाई में अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में नई उम्मीदें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड, भारत और अन्य टीमों की तैयारियों पर नजर
Champions Trophy में न्यूज़ीलैंड का जलवा? टिम साउदी ने बताया जीत का फॉर्मूला
pakistan_fake_mr_bean_
Mr. Bean Controversy T20 WC 2022: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच गुरुवार होनी थी। मैच से ठिक एक दिन पहले बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था कि टीम अगले चैलेंज की तैयारियों में जुटी हुई है। इस पर जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति नगुगी चसुरा ने कमेंट करते हुए लिखा – जिम्बाब्वे के नागरिक होने के नाते हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे। एक बार तुमने असली मिस्टर बीन की जगह हमें नकली पाक बीन दिखा दिया था। हम इस मामले को कल मैदान पर देखेंगे। दुआ करो कि कल बारिश तुम्हें बचा ले। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हर तरफ इसी की बात होने लगी। मैच से पहले हर कोई पाकिस्तानी मिस्टर बीन को फोटो शेयर करने लगा। इस मैच को ‘बीन राइवलरी’ नाम दिया गया।
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एक रन के करीबी अंतर से हार गई।
जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए इसे 1 रन से अपने नाम कर लिया। इसके बाद एक बार फिर पाकिस्तानी मिस्टर बीन वायरल हो गया। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति तक ने इसे लेकर पोस्ट किया।
सबसे बड़ा सवाल है कि पाकिस्तानी मिस्टर बीन कौन हैं, जिसे लेकर इतना बवाल हो रहा है। इनका नाम आसिफ मुहम्मद है। यह मिस्टर बीन का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन जैसा ही दिखते हैं। आसिफ कॉमिडियन हैं और एक्टिंग भी करते हैं। वह कई टीवी विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ उन्होंने एक विज्ञापन किया था। उसमें यूनिस खान और उमर गुल भी थे।
जिम्बाब्वे में साल 2016 में उनके देश में एक इवेंट हुआ था, जिसका नाम एग्रीकल्चर शो था। इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी कंपनी भी पार्टनर थी। इवेंट में मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन का रोल निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन को लेकर टिकट बेचा गया। लेकिन इवेंट में पाकिस्तानी मिस्टर बीन वहां पहुंच गया। तभी से जिम्बाब्वे में इसे लेकर गुस्सा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.