संबंधित खबरें
IND vs ENG 1st T20: पिच रिपोर्ट और टीमों के रिकॉर्ड के साथ जानिए मैच की पूरी रणनीति
केंद्रीय खेल मंत्री ने खो खो विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के लिए खो खो टीमों को किया सम्मानित
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खौफ में दुनिया भर के गेंदबाज, संन्यास छोड़ फिर से क्रिकेट के मैदान उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Actress Mrunal Thakur इस समय किसी न किसी प्रोजेक्ट के लिए खबरों में रहती हैं। इस समय भी वो जर्सी जैसी शानदार फिल्म में व्यस्त हैं, लेकिन इस समय उनको लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है। उन्होने कहा था कि स्पोर्ट्स में काफी रुचि रखती हैं, लेकिन क्रिकेट से उनको कम लगाव था। लेकिन एक वक्त था जब वो Cricket player Virat Kohli के प्यार में पागल थीं और वो अपनी भाई के कारण क्रिकेट को पसंद करने लगीं थीं। उनका भाई क्रिकेट का काफी बड़ा फैन था।
उन्ही Actress Mrunal Thakur ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है। हालांकि विराट कोहली अब शादीशुदा हैं और उन्होने फिल्म Actress Anushka Sharma से शादी की है। Actress Mrunal Thakur का ये बयान काफी चर्चा में है और फैंस लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। Actress Mrunal Thakur ने ये भी बताया कि उनको वो बातें याद हैं कि किस तरह से ब्लू जर्सी पहनकर वो Team India को सपोर्ट करती थीं।
Actress Mrunal Thakur ने ये भी कहा कि इस वक्त वो एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हैं जो कि क्रिकेट पर ही आधारित है तो ये उनके लिए काफी खुशी की बात है। बता दें कि जर्सी की शूटिंग लगातार जारी है और इस Film में Lead Actor के तौर पर Actor shahid kapoor नजर आने वाले हैं। Film एक South की Film की हिंदी रीमेक है। इस Film का Original नाम भी जर्सी ही है। देखना ये है कि फिल्म कब रिलीज होने के लिए तैयार होती है। इस Film में Actor shahid kapoor काफी मेहनत करते हुए नजर आने वाले हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.