Live
Search
Home > क्रिकेट > बल्ला लेकर मैदान में उतरे MS धोनी, IPL 2026 की तैयारी में लगे, वीडियो वायरल

बल्ला लेकर मैदान में उतरे MS धोनी, IPL 2026 की तैयारी में लगे, वीडियो वायरल

आईपीएल 2026 से पहले एमएस धोनी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बार फिर वह आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-24 15:31:31

Mobile Ads 1x1

भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2026 नजदीक आते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उम्र भले ही बढ़ रही हो, लेकिन धोनी का जज्बा और फिटनेस आज भी युवाओं को चुनौती देता नजर आता है. नेट्स में धोनी घंटों अभ्यास कर रहे हैं.

धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में डेब्यू किया था. उसी साल से वह चेन्नई सुपर किंग्स की पहचान बन गए. अपनी शांत कप्तानी और सटीक फैसलों की वजह से उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. उनकी अगुवाई में CSK ने पांच बार खिताब जीतकर लीग की सबसे सफल टीमों में जगह बनाई. उनका प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



धोनी का करियर

उन्होंने अब तक 260+ मैच खेले हैं और करीब 5200 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट हमेशा आक्रामक रहा है, जिससे वह आखिरी ओवरों में मैच का रुख पलट देते हैं. उनके बल्ले से कई यादगार पारियां निकली हैं, जिनमें नाबाद फिनिशिंग नॉक आज भी फैंस को रोमांचित कर देती हैं. विकेटकीपिंग में भी उनकी फुर्ती कमाल की रही है – स्टंपिंग हो या रनआउट, धोनी की बिजली जैसी तेजी विरोधियों पर भारी पड़ती है.

क्या होगा आखिरी सीजन?

आईपीएल 2026 में उनकी भूमिका सिर्फ बल्लेबाज की नहीं होगी, बल्कि मेंटोर और गाइड की भी होगी. टीम के युवा खिलाड़ी उनके अनुभव से सीख रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नए चेहरों के लिए धोनी एक प्रेरणा बन चुके हैं. मैदान पर उनकी मौजूदगी ही टीम का आत्मविश्वास बढ़ा देती है. फैंस के बीच चर्चा है कि यह सीजन उनके करियर का आखिरी पड़ाव हो सकता है, लेकिन धोनी ने हमेशा की तरह इस पर चुप्पी साध रखी है. 
 

MORE NEWS

More News