होम / खेल / IPL 2023:मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, ईशान किशन ने खेला तुफानी पारी

IPL 2023:मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, ईशान किशन ने खेला तुफानी पारी

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 4, 2023, 12:57 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

IPL 2023:मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, ईशान किशन ने खेला तुफानी पारी

ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली

India News(इंडिया न्यूज़) PBKS v/s MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 46वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मुंबई ने पंजाब को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 6 विकेट से मैच की बाजी को पलट लिया। बता दें कि मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन की पारी खेली।

ईशान किशन ने बनाया तुफानी रन

मालूम हो कि ये सीजन मुंबई के लिए कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई ने अपने 9 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। शुरूआती मैचों में मुंबई को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टिम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने आज मैच में एक खास और तुफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने भी टिम के लिए तुफानी पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

इस मैच में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज अर्शदिप सिंह काफी अधिक महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने ओवरो में 66 रन दिए। हालाकि उन्होंने इस दौरान एक विकेट भी लिया। इसके अलावा टीम के कोई भी गेंदबाज आज पंजाब की तरह से खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। मुंबई का विकेट ना गिरने के चलते ही टीम को इतने बढे़ स्कोर को चेस करने में आसानी हुई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस, ऋषि धवन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और आकाश मेधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : टी स्टब्स, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वाधेरा और अर्जुन तेंदुलकर।

ये भी पढ़े-  बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125 रन बनाए

Tags:

Latest news Newsnews headlinesnews Newsnews News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT