दरअसल, मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2019 में न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद सामिया परवीन नीतू नाम की लड़की से किया था. दोनों ने 22 मई को इस्लाम रीति रिवाज से बांग्लादेश के सथखीरा में निकाह किया था. सामिया ढ़ाका यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट थी. दोनों का रिश्ता अरेंज मैरेज था. शादी से पहले जब रहमान न्यूजीलैंड दौरे पर थे तो वहां हुए बम ब्लास्ट से पूरी टीम दहल गई थी.
चचेरी बहन है मुस्तफिजुर की वाइफ
कहा जाता है कि इस सदमे से उभरने के लिए रहमान की शादी कराई गई थी. न्यूजीलैंड में हुए इस हमले में करीब 50 से अधिक लोगों की जान गई थी जिसमें 5 बांग्लादेशी भी शामिल थे. यह एक आतंकी हमला था जो 15 मार्च को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ था. जानकारी के लिए बता दें कि सामिया रिश्ते में मुस्तफिजुर की चचेरी बहन भी लगती है. दोनों अब काफी खुश हैं, उनका प्यार सोशल मीडिया पर भी दिखता है. मुस्तफिजुर सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं.
कई टीमों के लिए खेल चुके आईपीएल
इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी कई सीज़न में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेला.